नैनीताल: सांसद अजय भट्ट सोमवार को नैनीताल के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस भले ही उत्तराखंड में साल 2017 के विधानसभा चुनाव में अपनी हार पर मंथन कर रही हो, लेकिन विपक्ष ने चुनाव में मिली हार से अभी तक सीख नहीं ली है. इस दौरान सांसद ने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस एक बार फिर अपने अलग-अलग खेमों में बटती नजर आ रही है.
वहीं, कांग्रेस के नए संगठन की घोषणा की बाद पार्टी के भीतर चल रहे विवाद पर सांसद ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर विपक्ष में ऐसे ही चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब कांग्रेस राज्य से गायब हो जाएगी. उन्होंने कहा कि वैसे तो कांग्रेस के भीतर चल रहे इस तरह के विवाद तो उसकी संस्कृति का हिस्सा है. खुलेआम लाठी-डंडे चलाना, एक दूसरे पर शब्द वार करना और गुटबाजी करना कांग्रेस की संस्कृति है, जोकि कांग्रेस पार्टी के लिए कोई नई बात नहीं है.
ये भी पढ़ें: गजब! चमोली में दो तहसीलदार के भरोसे 12 तहसील
इस दौरान सांसद अजय भट्ट हरदा पर भी चुटकी लेना नहीं भूले. उन्होंने कहा कि वैसे तो हरीश रावत उत्तराखंड के सबसे वरिष्ठ नेता हैं, लेकिन प्रदेश में रायता फैलाने के लिए बहुत एक्सपर्ट हैं. ऐसे में भाजपा उनकी किसी बात को भी खास तवज्जो नहीं देती है. भट्ट ने आगे कहा कि हरीश रावत उनके बड़े भाई जैसे हैं, इसलिए वो उनका काफी सम्मान भी करते हैं.