रामनगर: कोरोना की नई गाइडलाइन के नियमानुसार शाम 5 बजे बाद पूर्ण कोरोना कर्फ्यू शुरू हो जाता है. लेकिन रामनगर में कर्फ्यू का असर देखते को नहीं मिल रहा है. शाम को सैकड़ों लोग कोसी बैराज पर कोरोना कर्फ्यू की धज्जियां उड़ाते बेखौफ घूमते दिखे.
दरअसल, कोसी बैराज पर सैकड़ों लोगों के सैर सपाटे की सूचना लगातार स्थानीय प्रशासन को मिल रही है. इसी कड़ी में उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में मंगलवार को शाम 5 बजे के बाद बिना वजह घूम रहे करीब 100 से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग की.
ये भी पढ़ें: बड़ासी पुल मामले में तीरथ सरकार की बड़ी कार्रवाई, तीन इंजीनियर सस्पेंड
नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक ने बताया कि प्रदेश सरकार ने गाइडलाइन में शाम के 5 बजे तक ही छूट दी है. लेकिन पिछले 1 हफ्ते से लोग कोसी बैराज पर कोविड की गाइडलाइन का उल्लंघन करते दिखाई दे रहे थे. यहां तक कि घूमने आने वाले लोग मास्क भी नहीं लगाते थे. इसी संबंध में आज यहां पर लोगों की कोरोना टेस्टिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें: चिंताजनक! बारिश से भी हो रहा प्रदूषण, शोध में चौंकाने वाले तथ्य आए सामने
डॉ. प्रशांत कौशिक ने कहा कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है. केवल कंट्रोल में ही आया है. साथ ही कोरोना की तीसरी लहर भी आनी है. उन्होंने कहा अगर लोग ऐसे ही लापरवाह बने रहेंगे तो शासन-प्रशासन को और सख्ती से निपटना होगा. इसी मद्देनजर आज से ये अभियान चलाया गया है.