कालाढूंगी: भाई-बहन का पवित्र बंधन और प्यार का त्योहार रक्षाबंधन की तैयारियां जोरों पर है. इसी कड़ी में प्रशासन ने रक्षाबंधन और ईद के त्योहार के मद्देनजर अमन शांति की बैठक आयोजित की. जिसमें पुलिस विभाग के कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:छात्रावास में नाबालिग से कुकर्म का मामला, टीचर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बृहस्पतिवार को आगामी रक्षाबंधन और ईद के त्योहार को लेकर कोतवाल दिनेश नाथ महंत और तहसीलदार गोपाल राम ने अमन शांति की बैठक ली. जिसमें नगर के कई लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने कुर्बान गाह का भी जायजा लिया. साथ ही ईद उल जुहा और रक्षाबंधन के त्योहार को सकुशल संपन्न कराए को लेकर विचार-विमर्श किया.
बैठक में तहसीलदार और थानाध्यक्ष ने उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग से संपर्क कर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए. थानाध्यक्ष ने सभी से दोनों त्योहार को मिल जुलकर मनाने की अपील की. साथ ही किसी भी सूरत में माहौल खराब ना करने को कहा. वहीं, मुस्लिम भाइयों से निर्धारित स्थान पर ही अपशिष्ट पदार्थों का निस्तारण करने के निर्देश दिए.