ETV Bharat / state

हल्द्वानी: रेलवे की 29 एकड़ भूमि होगी अतिक्रमण मुक्त, 4,365 घरों पर चलेगा बुलडोजर - हल्द्वानी चार हजार घर तोड़े जाएंगे

उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में चार हजार से ज्यादा से घरों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही (Plan to remove encroachment) है. पुलिस-प्रशासन ने रेलवे के साथ मिलकर इसका प्लान भी तैयार कर लिया है. हल्द्वानी में रेलवे की 29 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण (encroachment in Haldwani) कर करीब 4,365 घर बने हुए हैं, जिन्हें जल्द तोड़ा जाना है.

railway land in Haldwani
बैठक हुई
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 7:14 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में रेलवे की 29 एकड़ भूमि (railway land in Haldwani) पर किए गए अतिक्रमण हटाने (encroachment on 29 acres of railway land) को लेकर पुलिस और प्रशासन प्लान तैयार कर लिया है. इसी को लेकर नैनीताल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने रेलवे के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. रेलवे की जमीम पर करीब 4,365 घर बने हुए हैं, जिन्हें तोड़ा जाना (Plan to remove encroachment) है.

बुधवार को जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में रेलवे, प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की संयुक्त रुप से बैठक हुई, जिसमें रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर विस्तृत से चर्चा की गई. जिलाधिकारी गर्ब्याल ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस फोर्स और मजिस्ट्रेट की अतिरिक्त आवश्यकता है. पुलिस फोर्स और कर्मचारियों को अतिक्रमण हटाने के दौरान कहां पर रखा जाएगा, इसको लेकर विस्तृत चर्चा की गई. बड़ी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा कई राज्यों की पुलिस फोर्स पहुंचेगी, जिनके रहने खाने की व्यवस्था पर चर्चा की गई.
पढ़ें- बैसाखी पर ज्ञान गोदड़ी जा रहे जत्थों को पुलिस ने हिमाचल बॉर्डर पर रोका, जानें क्या है विवाद

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाने के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन हटाने की तिथि को रेलवे को तय करना है. रेलवे पहले ही अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर चुका है. हालांकि कार्रवाई करने से पहले मौखिक रूप से उनको एक चेतावनी और जारी की जाएगी, जिसके बाद अतिक्रमण हटा दिया जाएगा.

गौरतलब है कि हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का पास रेलवे की करीब 29 एकड़ भूमि पर अवैध तरीके से 4,365 घर बनाए गए हैं, जिन्हें तोड़ने के लिए रेलवे प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. बुधवार को हुई अहम बैठक में कई गोपनीय कार्यक्रम तय किए गए हैं.

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में रेलवे की 29 एकड़ भूमि (railway land in Haldwani) पर किए गए अतिक्रमण हटाने (encroachment on 29 acres of railway land) को लेकर पुलिस और प्रशासन प्लान तैयार कर लिया है. इसी को लेकर नैनीताल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने रेलवे के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. रेलवे की जमीम पर करीब 4,365 घर बने हुए हैं, जिन्हें तोड़ा जाना (Plan to remove encroachment) है.

बुधवार को जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में रेलवे, प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की संयुक्त रुप से बैठक हुई, जिसमें रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर विस्तृत से चर्चा की गई. जिलाधिकारी गर्ब्याल ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस फोर्स और मजिस्ट्रेट की अतिरिक्त आवश्यकता है. पुलिस फोर्स और कर्मचारियों को अतिक्रमण हटाने के दौरान कहां पर रखा जाएगा, इसको लेकर विस्तृत चर्चा की गई. बड़ी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा कई राज्यों की पुलिस फोर्स पहुंचेगी, जिनके रहने खाने की व्यवस्था पर चर्चा की गई.
पढ़ें- बैसाखी पर ज्ञान गोदड़ी जा रहे जत्थों को पुलिस ने हिमाचल बॉर्डर पर रोका, जानें क्या है विवाद

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाने के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन हटाने की तिथि को रेलवे को तय करना है. रेलवे पहले ही अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर चुका है. हालांकि कार्रवाई करने से पहले मौखिक रूप से उनको एक चेतावनी और जारी की जाएगी, जिसके बाद अतिक्रमण हटा दिया जाएगा.

गौरतलब है कि हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का पास रेलवे की करीब 29 एकड़ भूमि पर अवैध तरीके से 4,365 घर बनाए गए हैं, जिन्हें तोड़ने के लिए रेलवे प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. बुधवार को हुई अहम बैठक में कई गोपनीय कार्यक्रम तय किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.