ETV Bharat / state

देवभूमि में बारिश का कहर, कुमाऊं कमिश्नर ने दिए अलर्ट रहने के निर्देश - हल्द्वानी हिंदी समाचार

कुमाऊं के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. कुमाऊं कमिश्नर ने इसे देखते हुए सभी प्रशासनिक अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

haldwani
हल्द्वानी में लगातार हो रही बारिश
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 1:03 PM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश हो है. इसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी तहसील में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश का दौर जारी है. वहीं, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है.

बारिश को देखते हुए कुमाऊं कमिश्नर अरविंद्र सिंह ह्यांकी ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही ये भी कहा है कि किसी भी दिशा में राहत-बचाव कार्य में देरी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से अभी सबसे ज्यादा दिक्कत पिथौरागढ़ के मुनस्यारी इलाके में हुई है.

कुमाऊं कमिश्नर ने दिए अलर्ट रहने के निर्देश.

प्रशासन वहां के वर्तमान हालातों पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है. एसडीआरएफ टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है. वहीं, राहत और बचाव कार्य के लिए प्रशासन और सरकार से हेलीकॉप्टर की भी मांग की जा रही है. जिससे राहत बचाव कार्य में तेजी लाई जा सके.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः 8 IAS और 5 PCS अधिकारियों के तबादले, यहां देखें सूची

कुमाऊं कमिश्नर ने कहा कि कुमाऊं में भारी बारिश से कई सड़क मार्ग बंद हो गए हैं. ऐसे में उन सड़कों को खोलने के लिए पीडब्ल्यूडी और बीआरओ को आपस में समन्वय स्थापित कर मार्गों को जल्द खोलने के आदेश दिए गए हैं. वहीं, भीमताल के विधायक रामसिंह कैड़ा ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में बारिश के कारण आई आपदा में भारी नुकसान हुआ है. दर्जनों मोटर मार्ग बारिश और आपदा की भेंट चढ़ चुके हैं. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी आपदा प्रबंधन मंत्री को दे दी गई है. इसके अलावा वो अपने स्तर से भी बंद सड़क मार्गों को को खुलवाने का काम कर रहे हैं.

हल्द्वानी: कुमाऊं के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश हो है. इसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी तहसील में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश का दौर जारी है. वहीं, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है.

बारिश को देखते हुए कुमाऊं कमिश्नर अरविंद्र सिंह ह्यांकी ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही ये भी कहा है कि किसी भी दिशा में राहत-बचाव कार्य में देरी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से अभी सबसे ज्यादा दिक्कत पिथौरागढ़ के मुनस्यारी इलाके में हुई है.

कुमाऊं कमिश्नर ने दिए अलर्ट रहने के निर्देश.

प्रशासन वहां के वर्तमान हालातों पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है. एसडीआरएफ टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है. वहीं, राहत और बचाव कार्य के लिए प्रशासन और सरकार से हेलीकॉप्टर की भी मांग की जा रही है. जिससे राहत बचाव कार्य में तेजी लाई जा सके.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः 8 IAS और 5 PCS अधिकारियों के तबादले, यहां देखें सूची

कुमाऊं कमिश्नर ने कहा कि कुमाऊं में भारी बारिश से कई सड़क मार्ग बंद हो गए हैं. ऐसे में उन सड़कों को खोलने के लिए पीडब्ल्यूडी और बीआरओ को आपस में समन्वय स्थापित कर मार्गों को जल्द खोलने के आदेश दिए गए हैं. वहीं, भीमताल के विधायक रामसिंह कैड़ा ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में बारिश के कारण आई आपदा में भारी नुकसान हुआ है. दर्जनों मोटर मार्ग बारिश और आपदा की भेंट चढ़ चुके हैं. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी आपदा प्रबंधन मंत्री को दे दी गई है. इसके अलावा वो अपने स्तर से भी बंद सड़क मार्गों को को खुलवाने का काम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.