रामनगर: ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों का असर मां गर्जिया मंदिर पर भी पड़ा है. बढ़ते मामलों को देखते हुए मां गर्जिया मंदिर में 14 जनवरी मकर सक्रांति पर लगने वाले प्रसिद्ध मेले पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है.
बता दें कि 14 जनवरी मकर सक्रांति के दिन विश्व प्रसिद्ध मां गर्जिया देवी मंदिर में मेले का आयोजन किया जाता है. मगर इस बार कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते गर्जिया देवी मंदिर रामनगर के मुख्य द्वार एवं नदी के किनारे किसी भी प्रकार की आवाजाही पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. साथ ही परिसर में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है.
पढ़ें- हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामला, वसीम रिजवी को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रशासन ने आम जनमानस से अपील की है कि कोविड-19 के बढ़ते मामले व संक्रमण के दृष्टिगत भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें. प्रशासन ने सभी से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है.