कोटाबाग: जिले का कोटाबाग ब्लॉक दो विधानसभा कालाढूंगी और नैनीताल विधानसभा को मिलकर बना है. कोटाबाग का आधा हिस्सा मैदानी क्षेत्र और आधा हिस्सा पर्वतीय है. इसके साथ ही यहां पंचायत चुनाव होने को हैं, जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं, नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने हाईकोर्ट के आदेशानुसार चुनाव होने की बात कही है.
कोटाबाग ब्लॉक में पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जिसमें 1 ब्लॉक प्रमुख, 3 जिला पंचायत सदस्य, 56 ग्राम प्रधान और 30 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान होना है. कोटाबाग ब्लॉक में कुल मतदाता 51101 हैं, जिसमें 26390 पुरुष और 24702 महिला मतदाता हैं. साथ ही कोटाबाग ब्लॉक में कुल 97 बूथों पर मतदान होना है. कोटाबाग ब्लॉक का निर्माण 1980 में पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी द्वारा करवाया गया था.
नैनीताल लोकसभा सीट के सांसद अजय भट्ट ने बताया कि माननीय हाईकोर्ट के आदेशानुसार तय तिथि पर ही पंचायत चुनाव कराए जाएंगे. आरक्षण तिथियों में बार-बार बदलाव को लेकर उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार निष्पक्ष चुनाव कराना चाहती है, जिसके चलते तिथियों में फेरबदल करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: कुमाऊं में इस जगह से था महात्मा गांधी को प्रेम, अब बदलेगी तस्वीर
कोटाबाग ब्लॉक के पंचायत चुनाव के नोडल अधिकारी विवेक रॉय ने बताया कि कोटाबाग स्वतंत्रता सेनानियों की भूमि रही है. जहां लोकतांत्रिक और संवैधानिक रूप से कानून व्यवस्था को बनाते हुए चुनाव को संपन्न कराने की कोशिश करेंगे.