रामनगर: जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन और नगरपालिका की टीम ने मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाया. इस दौरान अतिक्रमण हटाने गई टीम को व्यवसायियों के विरोध का भी सामना करना पड़ा.
गौर हो कि एसडीएम विजयनाथ शुक्ल ने बताया कि मुख्य बाजार में अतिक्रमण की शिकायत लगातार मिल रही थी. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. उन्होंने कहा कि जनता की समस्या को देखते हुए प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया. टीम द्वारा फुटपाथ व सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सामान जब्त किया गया.
पढ़ें- मोबाइल फोन टूटने पर देहरादून से नाबालिग पहुंचा बिहार, जानिए पूरा मामला
एसडीएम ने बताया कि फुटपाथ जनता के पैदल चलने के लिए बनाए गए हैं, ना कि अतिक्रमण करने के लिए. उन्होंने सभी व्यापारियों से कहा कि फुटपाथ एवं सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण ना करें. यदि भविष्य में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. अभियान को लेकर व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं कुछ व्यापारियों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध भी किया.
पढ़ें- उत्तराखंड: 300 से ज्यादा गांवों को आज भी है विस्थापन का इंतजार, खौफ के साए में जी रहे कई परिवार
वहीं प्रशासन ने तीन दिन के भीतर अतिक्रमण को हटाने को कहा है. आदेश का पालन न होने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. बता दें कि रामनगर में कुछ व्यवसायियों ने दुकान के आगे अतिक्रमण किया हुआ है. इस कारण राहगीरों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.