रामनगरः यूं तो लोग साइकिल घूमने और स्वस्थ्य रहने के लिए चलाते हैं. लेकिन दिल्ली समेत अन्य राज्यों में बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के आदित्य कुमार साइकिल से भारत यात्रा के लिए निकले हैं. यात्रा के दौरान आदित्य कुमार साइकिल चलाते हुए प्रदूषण मुक्त यात्रा का संदेश (Aditya Kumar message of free travel to India) लोगों को दे रहे हैं. आदित्य अब तक छह से अधिक राज्यों की यात्रा कर उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों से होकर रामनगर पहुंचे हैं.
रामनगर पहुंचे आदित्य कुमार का भाजपा नेता गणेश रावत ने फूलमालाओं से स्वागत किया. बता दें आदित्य दिल्ली में सिविल इंजीनियर की नौकरी करते हैं. साथ ही वह यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 63 दिन पहले उन्होंने दिल्ली से साइकिल लेकर अपनी यात्रा प्रारंभ की थी. इसके बाद वह हिमाचल, लद्दाख, यूपी समेत कई स्थानों से यात्रा कर उत्तराखंड पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि मानवता को लेकर उन्होंने प्रदूषण मुक्त यात्रा की है.
ये भी पढ़ेंः पॉलिटिक्स का 'HOTSPOT' बन रहा माणा, सभी दल जोड़ रहे 'CONNECTION', पीएम दौरे के बाद कांग्रेस की यात्रा
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर की हवा बेहद खराब है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली प्रदूषण की चादर में लिपटी है. दूर तक फैला धुंए और धुंध का गुबार टेंशन दे रहा है, जहां सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. दूसरी तरफ दिल्ली के अस्पतालों की ओपीडी में सांस, आंखों में जलन और सामान्य फ्लू जैसे लक्षण वाले मरीजों की संख्या 25 फीसदी तक बढ़ गई है. एम्स के सांस रोग विभाग की ओपीडी में खांसी, गले में खराश और दमा के शिकायत लेकर पहुंचने वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है.