ETV Bharat / state

नैनीताल में चल रही 'द लेडी किलर' फिल्म की शूटिंग, भट्ट की दाल के दीवाने हुए एक्टर अर्जुन कपूर - द लेडी किलर फिल्म

बॉलीवुड को अब उत्तराखंड की वादियां भाने लगी है. यही कारण है कि यहां पर लगातार फिल्मों की शूटिंग हो रही है. अभिनेता अर्जुन कपूर भी इन दिनों नैनीताल की वादियों में लुत्फ उठा रहे हैं. वो यहां पर 'द लेडी किलर' फिल्म की शूटिंग के लिए आए हैं. अर्जुन कपूर को कुमाऊंनी व्यजंन बहुत पंसद आ रहे हैं. खासकर भट्ट की दाल.

arjun kapoor
अभिनेता अर्जुन कपूर
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 9:17 PM IST

Updated : Jun 15, 2022, 6:43 AM IST

नैनीताल: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग द लेडी किलर के लिए नैनीताल आए हुए हैं, जहां उन्होंने नैनीताल के कई पर्यटक स्थलों समेत आसपास के क्षेत्र में फिल्म की शूटिंग की. अर्जुन कपूर ने कहा कि नैनीताल का पर्यटन के लिए अपना महत्व है, जिस वजह से इन दिनों यहां काफी पर्यटक आ रहे हैं जो अच्छा है. शूटिंग के दौरान अर्जुन कपूर ने कुमाऊं की फेमस भट्ट की दाल भी खाई, जो उन्हें बेहद पंसद आई.

एक्टर अर्जुन कपूर (Actor Arjun Kapoor) ने कहा कि फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में वो दोबारा नैनीताल आए हैं. इससे पहले 2013 में फिल्म औरंगजेब की शूटिंग के लिए वो नैनीताल आए थे और अब द लेडी किलर की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंचे हैं. अर्जुन कपूर ने बताया कि द लेडी किलर फिल्म (The Lady Killer) रोमांटिक, थ्रिल और युवा प्यार के रिश्तों पर आधारित है, जो जल्द ही रिलीज होगी.

भट्ट की दाल के दीवाने हुए अर्जुन कपूर.

ये भी पढ़ेंः नैनीताल में 'द लेडी किलर' फिल्म की शूटिंग, लोकेशन देखने पहुंचे एक्टर अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर ने बताया कि इससे पहले उनकी एक विलन रिटर्न फिल्म आने वाली है, जिसमें जॉन एब्राहिम समेत अन्य बड़े चेहरे दिखने वाले हैं. बातचीत के दौरान अर्जुन कपूर ने बताया कि उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग के लिए अपार संभावनाएं हैं. अब राज्य सरकार की ओर से भी फिल्म शूटिंग के लिए सहयोग किया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में नैनीताल समेत आस पास के क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग बढ़ेगी. क्योंकि नैनीताल फिल्म शूटिंग के बेहतर जगह है. यहां की लोकेशन विदेशों की तुलना में बेहद अच्छी है, जिस वजह से फिल्म निर्देशक अब नैनीताल आना पसंद कर रहे हैं.

अर्जुन कपूर का कहना है कि फिल्म शूटिंग के लिए ऑफ सीजन में आना चाहिए. ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. वहीं, दक्षिण भारतीय फिल्म के बढ़ रहे क्रेज के सवाल पर अर्जुन कपूर ने कहा कि फिल्म में केवल भाषा का अंतर है. जिससे बॉलीवुड में कोई फर्क नहीं पड़ता. बॉलीवुड व टॉलीवुड एक दूसरे के प्रति एकता का संदेश दे रहे हैं. दक्षिण भारतीय फिल्मों से बॉलीवुड ने बहुत कुछ सीखा है.

उत्तराखंड में सैकड़ों फिल्मों की शूटिंग: उत्तराखंड की सुंदर वादियों, पर्वतों, नदियों, खूबसूरत नजारों, वास्तुशिल्प के कारण देवभूमि आकर्षक रचनात्मक स्थलों में हमेशा से ही शामिल रहा है. पहाड़ की विहंगम और खूबसूरत वादियों में शूटिंग के लिए फिल्मी सितारे लगातार उत्तराखंड का रुख करते रहे हैं. उत्तराखंड को दुनिया का पसंदीदा फिल्म डेस्टिनेशन (film shooting destination uttarakhand) बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार लगातार कवायद में जुटी हुई है.

उत्तराखंड में शूट होने वाली फिल्मों में मधुमती, राम तेरी गंगा मैली, भीगी रात, कटी पतंग, लक्ष्य, केदारनाथ, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, कोई मिल गया, लक्ष्य, दम लगा के हईशा, बत्ती गुल मीटर चालू समेत सैकड़ों फिल्में शामिल हैं. हाल ही रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स की 90 फीसदी सीन की शूटिंग उत्तराखंड में हुई थी. शूटिंग के लिए देवभूमि का कॉर्बेट नेशनल पार्क, औली, ऋषिकेश, हर्षिल, धनौल्टी, रानीखेत और मसूरी के पर्यटक स्थल आकर्षण का केंद्र हैं.

ये भी पढ़ेंः स्विट्जरलैंड से कम खूबसूरत नहीं है उत्तराखंड का औलीः विशाल भारद्वाज

उत्तराखंड में फिल्म नीति: प्रदेश में शूटिंग स्थलों का निर्माण, फिल्म निर्माण एवं प्रदर्शन के माध्यम से रोजगार, पर्यटन के महत्व को बढ़ाने एवं क्षेत्रीय फिल्मों के निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तराखंड फिल्म नीति, 2015 (Uttarakhand Film Policy) को लागू किया गया. इस नीति में यह व्यवस्था भी की गई थी कि सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से फिल्मों की शूटिंग की अनुमति दी जाए. ताकि राज्य में फिल्मों की शूटिंग करने आ रहे निर्देशक और कलाकारों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. जिससे उत्तराखंड फिल्म शूटिंग के लिए एक हब के रूप में उभरेगा.

ये भी पढ़ेंः रुड़की की बेटी ने 'मायानगरी' में बनाई पहचान, फिल्मों में बिखेर रहीं जलवा

2019 में फिल्म नीति में संशोधन: वहीं, फिल्म नीति 2015 में कुछ खामियों के चलते साल 2019 में फिल्म नीति में संशोधन किया गया. जिससे उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग करने आ रहे लोगों को सभी सुविधाएं और सहूलियत मिले. वहीं, एक बार फिर से उत्तराखंड सरकार संशोधित फिल्म नीति 2019 में संशोधन करने के साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए नई नीति बनाने जा रही है. जिससे प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा मिल सके.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नैनीताल: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग द लेडी किलर के लिए नैनीताल आए हुए हैं, जहां उन्होंने नैनीताल के कई पर्यटक स्थलों समेत आसपास के क्षेत्र में फिल्म की शूटिंग की. अर्जुन कपूर ने कहा कि नैनीताल का पर्यटन के लिए अपना महत्व है, जिस वजह से इन दिनों यहां काफी पर्यटक आ रहे हैं जो अच्छा है. शूटिंग के दौरान अर्जुन कपूर ने कुमाऊं की फेमस भट्ट की दाल भी खाई, जो उन्हें बेहद पंसद आई.

एक्टर अर्जुन कपूर (Actor Arjun Kapoor) ने कहा कि फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में वो दोबारा नैनीताल आए हैं. इससे पहले 2013 में फिल्म औरंगजेब की शूटिंग के लिए वो नैनीताल आए थे और अब द लेडी किलर की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंचे हैं. अर्जुन कपूर ने बताया कि द लेडी किलर फिल्म (The Lady Killer) रोमांटिक, थ्रिल और युवा प्यार के रिश्तों पर आधारित है, जो जल्द ही रिलीज होगी.

भट्ट की दाल के दीवाने हुए अर्जुन कपूर.

ये भी पढ़ेंः नैनीताल में 'द लेडी किलर' फिल्म की शूटिंग, लोकेशन देखने पहुंचे एक्टर अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर ने बताया कि इससे पहले उनकी एक विलन रिटर्न फिल्म आने वाली है, जिसमें जॉन एब्राहिम समेत अन्य बड़े चेहरे दिखने वाले हैं. बातचीत के दौरान अर्जुन कपूर ने बताया कि उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग के लिए अपार संभावनाएं हैं. अब राज्य सरकार की ओर से भी फिल्म शूटिंग के लिए सहयोग किया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में नैनीताल समेत आस पास के क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग बढ़ेगी. क्योंकि नैनीताल फिल्म शूटिंग के बेहतर जगह है. यहां की लोकेशन विदेशों की तुलना में बेहद अच्छी है, जिस वजह से फिल्म निर्देशक अब नैनीताल आना पसंद कर रहे हैं.

अर्जुन कपूर का कहना है कि फिल्म शूटिंग के लिए ऑफ सीजन में आना चाहिए. ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. वहीं, दक्षिण भारतीय फिल्म के बढ़ रहे क्रेज के सवाल पर अर्जुन कपूर ने कहा कि फिल्म में केवल भाषा का अंतर है. जिससे बॉलीवुड में कोई फर्क नहीं पड़ता. बॉलीवुड व टॉलीवुड एक दूसरे के प्रति एकता का संदेश दे रहे हैं. दक्षिण भारतीय फिल्मों से बॉलीवुड ने बहुत कुछ सीखा है.

उत्तराखंड में सैकड़ों फिल्मों की शूटिंग: उत्तराखंड की सुंदर वादियों, पर्वतों, नदियों, खूबसूरत नजारों, वास्तुशिल्प के कारण देवभूमि आकर्षक रचनात्मक स्थलों में हमेशा से ही शामिल रहा है. पहाड़ की विहंगम और खूबसूरत वादियों में शूटिंग के लिए फिल्मी सितारे लगातार उत्तराखंड का रुख करते रहे हैं. उत्तराखंड को दुनिया का पसंदीदा फिल्म डेस्टिनेशन (film shooting destination uttarakhand) बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार लगातार कवायद में जुटी हुई है.

उत्तराखंड में शूट होने वाली फिल्मों में मधुमती, राम तेरी गंगा मैली, भीगी रात, कटी पतंग, लक्ष्य, केदारनाथ, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, कोई मिल गया, लक्ष्य, दम लगा के हईशा, बत्ती गुल मीटर चालू समेत सैकड़ों फिल्में शामिल हैं. हाल ही रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स की 90 फीसदी सीन की शूटिंग उत्तराखंड में हुई थी. शूटिंग के लिए देवभूमि का कॉर्बेट नेशनल पार्क, औली, ऋषिकेश, हर्षिल, धनौल्टी, रानीखेत और मसूरी के पर्यटक स्थल आकर्षण का केंद्र हैं.

ये भी पढ़ेंः स्विट्जरलैंड से कम खूबसूरत नहीं है उत्तराखंड का औलीः विशाल भारद्वाज

उत्तराखंड में फिल्म नीति: प्रदेश में शूटिंग स्थलों का निर्माण, फिल्म निर्माण एवं प्रदर्शन के माध्यम से रोजगार, पर्यटन के महत्व को बढ़ाने एवं क्षेत्रीय फिल्मों के निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तराखंड फिल्म नीति, 2015 (Uttarakhand Film Policy) को लागू किया गया. इस नीति में यह व्यवस्था भी की गई थी कि सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से फिल्मों की शूटिंग की अनुमति दी जाए. ताकि राज्य में फिल्मों की शूटिंग करने आ रहे निर्देशक और कलाकारों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. जिससे उत्तराखंड फिल्म शूटिंग के लिए एक हब के रूप में उभरेगा.

ये भी पढ़ेंः रुड़की की बेटी ने 'मायानगरी' में बनाई पहचान, फिल्मों में बिखेर रहीं जलवा

2019 में फिल्म नीति में संशोधन: वहीं, फिल्म नीति 2015 में कुछ खामियों के चलते साल 2019 में फिल्म नीति में संशोधन किया गया. जिससे उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग करने आ रहे लोगों को सभी सुविधाएं और सहूलियत मिले. वहीं, एक बार फिर से उत्तराखंड सरकार संशोधित फिल्म नीति 2019 में संशोधन करने के साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए नई नीति बनाने जा रही है. जिससे प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा मिल सके.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jun 15, 2022, 6:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.