रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला जोन में एक जिप्सी चालक द्वारा हाथी को बिस्कुट खिलाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद कॉर्बेट प्रशासन द्वारा जिप्सी चालक पर कार्रवाई की बात कह रहा है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला जोन में एक पालतू हाथी को जिप्सी चालक द्वारा बिस्कुट खिलाने का मामला प्रकाश में आया है.
जिसके बाद कॉर्बेट प्रशासन ने जिप्सी चालक को पार्क के अंदर 2 माह के लिए जिप्सी ले जाने पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है. बता दें कि ढिकाला जोन के अंदर पार्क प्रशासन के कई पालतु हाथी मौजूद हैं. जिनके माध्यम से कई बार पार्क प्रशासन जंगलों में गश्त करते हैं. इन्हीं हाथियों में से एक हाथी को ढिकाला जोन में जिप्सी चालक ने बिस्कुट खिलाया गया. जिसकी फोटो किसी ने खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है.
यह भी पढ़ें-30 किलोमीटर पैदल चले ग्रामीण, भारी बर्फबारी के बीच बीमार महिला को पहुंचाया अस्पताल
फोटो वायरल होने के बाद पार्क वॉर्डन आरके तिवारी का कहना है कि पालतू हाथी को बिस्कुट खिलाने का मामला सामने आया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. अगर जिप्सी ड्राइवर की गलती सामने आती है तो उसे पार्क में जाने पर एक या दो माह का प्रतिबंध लगाया जा सकता है. अगर महावत की लापरवाही है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.