हल्द्वानी: हाई कोर्ट के निर्देश के बाद जिला प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ सख्त हो गया है. जिला प्रशासन ने सोमवार को हल्द्वानी की मुख्य सड़कों और चौराहों पर हुए अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कई अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया. जबकि कइयों को चेतावनी देते हुए जल्द अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए.
चुनाव निपटते ही जिला प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ सख्त हो गया है. हल्द्वानी के मुखानी चौराहे पर जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. जिस दौरान कई अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया. साथ ही कई अतिक्रमण करने वालों को जल्द हटने के निर्देश भी दिए.
दरअसल, हल्द्वानी के मुखानी चौराहे पर आए दिन जाम लगता है. जिस पर संज्ञान लेते हुए हाई कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में भी अतिक्रमण हटाया गया था लेकिन चुनाव के चलते अतिक्रमण को स्थगित कर दिया था.
जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण पर की जा रही कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. जिला प्रशासन भारी पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण पर कार्रवाई कर रहा है.
सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह का कहना है कि शहर में जिन-जिन जगहों पर जाम की स्थिति बनी रहती है, वहां पर अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.