रामनगर: विद्युत विभाग में तैनात ठेकेदार के कर्मचारी की लापरवाही पर अधिशासी अभियंता ने जांच के आदेश दिये हैं. अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने बताया लापरवाही बरतने के आरोप में ठेकेदार को नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा रही है. 1 सप्ताह के भीतर जवाब ना मिलने पर ठेका निरस्त करने के साथ ही ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की भी कार्रवाई की जाएगी.
रामनगर में विद्युत व्यवस्था सुधारीकरण के लिए विभाग ने इसका ठेका नियमों के तहत एक ठेकेदार को दिया, लेकिन नगर की विद्युत व्यवस्था ठेकेदार और उसके कर्मचारियों की लापरवाही के चलते लगातार पटरी से उतर रही है. जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. ठेकेदार के कर्मचारियों को जहां एक और विद्युत लाइन का फाल्ट ढूंढने में घंटों लग जा रहे हैं, वहीं, इस बीच विद्युत व्यवस्था बाधित होने के चलते जनता को भी परेशानी उठानी पड़ रही है. इतना ही नहीं अब ठेकेदार के कुछ कर्मचारी गलत तरीके से बिजली पोलों पर चढ़कर सुधारीकरण का कार्य कर रहे हैं.
बता दें 2 दिन पूर्व एक क्षेत्र में बिजली के पोल पर करंट आने की शिकायत विभाग के अधिकारियों को दी गई थी. जिसके बाद मौके पर ठेकेदार का एक कर्मचारी पहुंचा. उसने बिजली का शटडाउन लेकर खंभे पर चढ़कर इस समस्या का समाधान कर दिया, लेकिन, यह कर्मचारी बिना अनुमति के बिजली के खंभे पर चढ़ा, दूसरी ओर बताया जा रहा है कि उसने गैरकानूनी ढंग से शटडाउन भी लिया. इस बात का संज्ञान विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने लिया. उन्होंने बताया जिस ठेकेदार का कर्मचारी खंभे पर चढ़ा था वह पूरी तरह गलत है. उसे शटडाउन लेने का भी अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा इस संबंध में ठेकेदार को नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा रही है. 1 सप्ताह के भीतर जवाब ना मिलने पर ठेका निरस्त करने के साथ ही ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की भी कार्रवाई की जाएगी.