हल्द्वानी: उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इस बीच अवैध शराब कारोबारी चुनाव में शराब खपाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.हल्द्वानी में पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कामयाबी मिली है. मुखानी थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 18 पेटी शराब बरामद की है.
मुखानी थाना प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कठघरिया तिराहे के पास एक खंडहर घर में जब छापेमारी की गई, तो तहखाने से 18 पेटी अवैध शराब बरामद की गई. मौके से देवानंद कोहली नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से कड़ी पूछताछ की.
पढें- खटीमा: दो किलो अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
वहीं आरोपी शराब को कहां से लेकर आया था और किसको सप्लाई की जानी थी, इसकी जांच की जा रही है. मुखानी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.