ETV Bharat / state

10 से ज्यादा अफसरों की आय से अधिक संपत्ति की चल रही जांच, दरोगा भर्ती घोटाले पर ये बोले विजिलेंस डायरेक्टर - भ्रष्टाचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई

उत्तराखंड के 10 से अधिक अफसरों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच चल रही है. ये कहना है विजिलेंस डायरेक्टर वी मुरुगेशन का. उन्होंने कहा कि दरोगा भर्ती घोटाले की जांच तेजी से हो रही है, जल्द रिपोर्ट आएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

Vigilance Director V Murugesan
हल्द्वानी समाचार
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 1:41 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 2:41 PM IST

विजिलेंस डायरेक्टर ने हल्द्वानी में ली बैठक

हल्द्वानी: डायरेक्टर विजिलेंस वी मुरुगेशन हल्द्वानी पहुंचे. यहां उन्होंने कुमाऊं विजिलेंस संभाग कार्यालय में विजिलेंस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान लंबित मामलों की जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए. इसके साथ विजिलेंस डायरेक्टर ने कहा कि उत्तराखंड के कई अफसरों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच चल रही है.

जल्द पूरी होगी दरोगा भर्ती घोटाले की जांच: डायरेक्टर विजिलेंस ने कहा कि दरोगा भर्ती घोटाले की जांच चल रही है. इस जांच में अधिकारियों को तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. उम्मीद है कि जांच जल्द पूरी हो जाएगी. जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि विजिलेंस में कई अन्य मामलों की जांचें रही हैं, जिनको जल्द से जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

10 से अधिक अफसर विजिलेंस की रडार पर: उन्होंने कहा कि प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा 1064 नंबर जारी किया गया है. इस नंबर पर डायर कर लोग भ्रष्टाचार की शिकायत होने पर विजिलेंस को सूचित कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आय से अधिक संपत्ति मामले में 10 से अधिक अधिकारियों की जांच चल रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कोई कार्रवाई की जाएगी.

भ्रष्टाचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई: डायरेक्टर विजिलेंस वी मुरुगेशन ने कहा कि आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच में तेजी लाई गई है. कुछ अधिकारियों से खुली पूछताछ की जा रही है. भ्रष्टाचार में जो भी लोग दोषी होंगे, उनके खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई करेगा. अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि आय से अधिक संपत्तियों की जांच में तेजी लाई जाए. मीडिया द्वारा बड़े अधिकारियों पर विजिलेंस की कार्रवाई नहीं किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाला छोटा हो या बड़ा किसी को नहीं बख्शा जायेगा.
ये भी पढ़ें: Malan Bridge Collapse: मालन पुल ढहने पर सीएम से मिलीं ऋतु खंडूड़ी, धामी ने दिया विजिलेंस जांच का आश्वासन

शिकायकर्ता स्टैंड पर डटे रहें: विजिलेंस के डायरेक्टर ने कहा कि अगर कोई बड़ा अधिकारी भी भ्रष्टाचार में लिप्त हो, तो उसकी शिकायत विजिलेंस को कर सकते हैं. कई मामलों में देखा गया है की शिकायत करने वाला शिकायत तो करता है, लेकिन कार्रवाई के समय शिकायतकर्ता पीछे हट जाता है. इस कारण भ्रष्टाचारियों के के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पाती है. ऐसे में शिकायतकर्ता को भी आगे आना होगा और अपने स्टैंड पर कायम रहना होगा.

विजिलेंस डायरेक्टर ने हल्द्वानी में ली बैठक

हल्द्वानी: डायरेक्टर विजिलेंस वी मुरुगेशन हल्द्वानी पहुंचे. यहां उन्होंने कुमाऊं विजिलेंस संभाग कार्यालय में विजिलेंस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान लंबित मामलों की जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए. इसके साथ विजिलेंस डायरेक्टर ने कहा कि उत्तराखंड के कई अफसरों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच चल रही है.

जल्द पूरी होगी दरोगा भर्ती घोटाले की जांच: डायरेक्टर विजिलेंस ने कहा कि दरोगा भर्ती घोटाले की जांच चल रही है. इस जांच में अधिकारियों को तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. उम्मीद है कि जांच जल्द पूरी हो जाएगी. जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि विजिलेंस में कई अन्य मामलों की जांचें रही हैं, जिनको जल्द से जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

10 से अधिक अफसर विजिलेंस की रडार पर: उन्होंने कहा कि प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा 1064 नंबर जारी किया गया है. इस नंबर पर डायर कर लोग भ्रष्टाचार की शिकायत होने पर विजिलेंस को सूचित कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आय से अधिक संपत्ति मामले में 10 से अधिक अधिकारियों की जांच चल रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कोई कार्रवाई की जाएगी.

भ्रष्टाचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई: डायरेक्टर विजिलेंस वी मुरुगेशन ने कहा कि आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच में तेजी लाई गई है. कुछ अधिकारियों से खुली पूछताछ की जा रही है. भ्रष्टाचार में जो भी लोग दोषी होंगे, उनके खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई करेगा. अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि आय से अधिक संपत्तियों की जांच में तेजी लाई जाए. मीडिया द्वारा बड़े अधिकारियों पर विजिलेंस की कार्रवाई नहीं किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाला छोटा हो या बड़ा किसी को नहीं बख्शा जायेगा.
ये भी पढ़ें: Malan Bridge Collapse: मालन पुल ढहने पर सीएम से मिलीं ऋतु खंडूड़ी, धामी ने दिया विजिलेंस जांच का आश्वासन

शिकायकर्ता स्टैंड पर डटे रहें: विजिलेंस के डायरेक्टर ने कहा कि अगर कोई बड़ा अधिकारी भी भ्रष्टाचार में लिप्त हो, तो उसकी शिकायत विजिलेंस को कर सकते हैं. कई मामलों में देखा गया है की शिकायत करने वाला शिकायत तो करता है, लेकिन कार्रवाई के समय शिकायतकर्ता पीछे हट जाता है. इस कारण भ्रष्टाचारियों के के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पाती है. ऐसे में शिकायतकर्ता को भी आगे आना होगा और अपने स्टैंड पर कायम रहना होगा.

Last Updated : Aug 16, 2023, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.