हल्द्वानी: कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कालाढूंगी विधायक और कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के आवास का घेराव करने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने उन्हें घर से कुछ दूर पहले ही सड़क पर रोक लिया. जिसके बाद आप कार्यकर्ता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. आम आदमी पार्टी का कहना है कि कालाढूंगी विधानसभा में विकास के नाम केवल जनता को गुमराह करने का काम किया गया है.
मंत्री घेराव के दौरान धरने पर बैठे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंत्री बंशीधर भगत अपने विधानसभा क्षेत्र में किए गए कार्यों को जनता के सामने बताएं, जिससे कि उनके विधानसभा की जनता उनके कामों से संतुष्ट हो सकें.
इस दौरान कार्यकर्ता मंत्री के आवास के बाहर धरने पर बैठकर मंत्री को बुलाने की मांग करने लगे. आप कार्यकर्ताओं ने मंत्री बंशीधर भगत से कहा कि 5 साल सरकार के होने जा रहे हैं और इन 5 सालों में केवल 5 कामों को जनता को बताएं.
दूसरी तरफ मंत्री आवास के घर के बाहर धरने पर बैठे आप कार्यकर्ताओं से पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. पुलिस ने काफी देर तक कार्यकर्ताओं को समझाया. लेकिन जब कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेना शुरू किया. इस दौरान काफी देर तक मंत्री आवास के बाहर हंगामा होता रहा.
ये भी पढ़ेंः मंत्री गणेश जोशी के आवास के बाहर AAP कार्यकर्ता और पड़ोसी भिड़े
काशीपुर विधायक के आवास का घेरावः काशीपुर में आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, आप नेता रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ काशीपुर के भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा के कार्यालय के समक्ष एकत्र हुए और उनसे उनके कार्यकाल के किए गए विकास कार्यों की जानकारी मांगी. हालांकि विधायक का घर बंद होने के कारण आप कार्यकर्ताओं विधायक कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की.
बता दें कि आप ने प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में विधायकों के पास जाकर उनसे किए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी लेकर जनता को उन विकास कार्यों से अवगत कराने की एक मुहिम छेड़ी है. पार्टी ने प्रदेशव्यापी कार्यक्रम के तहत आज 31 अक्टूबर को सभी विधायकों के यहां पहुंचकर उनसे विकास कार्यों का लेखा-जोखा मांगा.
हालांकि, जो विधायक आप कार्यकर्ताओं को नहीं मिले या किए गए विकास कार्यों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सके तो आप कार्यकर्ताओं ने उनके आवास या कार्यालयों पर जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही जनता को संदेश दिया कि जनता ने जिन्हें अपना विधायक चुना, उन्होंने कोई विकास कार्य नहीं किया.