ETV Bharat / state

AAP ने बनाई 'झूठे वादों' की जलेबी, केंद्र और राज्य सरकार को दिखाया आइना - आप ने जलेबी बनाकर जताया विरोध

बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी समेत कई मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी ने सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. आप कार्यकर्ताओं ने जलेबी बनाकर जनता को खिलाया और सरकार को आइना दिखाने का काम किया.

AAP protest against inflation
आप का अनोखा प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 4:47 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में आम आदमी पार्टी हर मोर्चे पर सरकार को घेरने के लिए नए-नए तरीके से प्रदर्शन कर रही है. हल्द्वानी में भी आप ने लोगों को जलेबी बांट कर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया.

आप महानगर अध्यक्ष डिंपल पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की जनता को जलेबी बांट कर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. महानगर अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जनता से जलेबी की तरह झूठे और टेढ़े-मेढ़े वादे करके सत्ता में आई है. बेरोजगारी, महंगाई, पेट्रोल-डीजल, घरेलू गैस के बढ़ते दामों जैसे सभी विषयों पर सरकार पूरी तरह से फेल है.

AAP ने बनाई 'झूठे वादों की जलेबी'

ये भी पढ़ें: मानदेय की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का विधानसभा कूच, पुलिस ने रोका

ऐसे में आम आदमी पार्टी जनता की आवाज बन कर सरकार का विरोध कर रही है. आप सरकार से मांग करती है कि जल्द बढ़े हुए दाम वापस लिए जाए. युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई थी, उस पर अमल करते हुए युवाओं को रोजगार दिया जाए. इन सब मुद्दों पर विरोध करते आप ने जलेबी बनाकर आम जनता को खिलाया.

हल्द्वानी: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में आम आदमी पार्टी हर मोर्चे पर सरकार को घेरने के लिए नए-नए तरीके से प्रदर्शन कर रही है. हल्द्वानी में भी आप ने लोगों को जलेबी बांट कर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया.

आप महानगर अध्यक्ष डिंपल पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की जनता को जलेबी बांट कर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. महानगर अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जनता से जलेबी की तरह झूठे और टेढ़े-मेढ़े वादे करके सत्ता में आई है. बेरोजगारी, महंगाई, पेट्रोल-डीजल, घरेलू गैस के बढ़ते दामों जैसे सभी विषयों पर सरकार पूरी तरह से फेल है.

AAP ने बनाई 'झूठे वादों की जलेबी'

ये भी पढ़ें: मानदेय की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का विधानसभा कूच, पुलिस ने रोका

ऐसे में आम आदमी पार्टी जनता की आवाज बन कर सरकार का विरोध कर रही है. आप सरकार से मांग करती है कि जल्द बढ़े हुए दाम वापस लिए जाए. युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई थी, उस पर अमल करते हुए युवाओं को रोजगार दिया जाए. इन सब मुद्दों पर विरोध करते आप ने जलेबी बनाकर आम जनता को खिलाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.