रुड़की/नैनीताल/रामनगर: आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर दावेदारी पेश करने के बाद पार्टी कार्यकर्ता सक्रिय हो गये हैं. जिसका असर आज प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर देखा गया. आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कुंवर प्रणव सिंह 'चैंपियन' की घर वापसी और द्वारहाट विधायक महेश नेगी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार और संगठने का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की.
रुड़की में चैंपियन की वापसी को लेकर प्रदेश में 'आप' कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर चौक पर एकत्रित होकर भाजपा सरकार और संगठन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हालांकि, इस दौरान आप कार्यकर्ता बिना मास्क पहने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ाते नजर आए. वहीं कोतवाली पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं पर प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग न करने पर कार्रवाई की की बात कही है.
पढ़ें- उत्तराखंड को नई सौगात, इंटरनेशनल लेवल का बनेगा दून रेलवे स्टेशन
सरोवर नगरी में भी आम आदमी पार्टी ने भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह 'चैंपियन' और द्वाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार से विधायक कुंवर प्रणव सिंह 'चैंपियन' और विधायक महेश सिंह नेगी की विधायकी को खत्म कर दोनों पर कार्रवाई करने की मांग की.
पढ़ें- धर्मनगरी से फूंका था राम मंदिर आंदोलन का बिगुल, 500 साल का सपना हुआ साकार
आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुमका ने कहा आम आदमी पार्टी ऐसे दुराचारी और उत्तराखंड देव भूमि को गाली देने वाले नेताओं की निंदा करती है. अगर भविष्य में इन दोनों में से कोई भी विधायक नैनीताल आएगा तो आम आदमी पार्टी उसे नैनीताल में प्रवेश नहीं करने देगी.
पढ़ें- देहरादून: कोरोना संकट के बीच 'ऑपरेशन एंबुलेंस', बेनकाब हुए कई चेहरे
वहीं, रामनगर में आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा के विधायक चैंपियन कुंवर प्रणव सिंह ने उत्तराखंड वासियों को गाली-गलौज देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. ऐसे में उनकी घर वापसी का आम आदमी पार्टी पुरजोर तरीके से विरोध करती है.
पढ़ें- कोरोनाकाल में आर्थिक संकट से जूझ रहा टनकपुर डिपो, घाटे में बसों का संचालन
आदमी पार्टी के प्रवक्ता शिवपाल सिंह ने कहा कि ऐसा विधायक जो उत्तराखंड में रहता है, यहीं से चुनाव जीतता है. उसके बाद बंदूके लहराते हुए शराब के नसे में उत्तराखंडवासियों को ही गाली देता है. भाजपा ऐसे विधायक को 6 साल के लिए निष्कासित करती है और महज 13 महीने में ही उनकी घर वापसी हो जाती है. इसके अलावा उन्होंने महेश नेगी प्रकरण पर भी भाजपा को आड़े हाथों लिया.