ETV Bharat / state

इस दीपावली आंचल डेयरी ने मार्केट में उतारी मिठाइयां, पहाड़ी गाय के दूध और घी का किया गया है प्रयोग - Lalkuan Anchal Milk Plant

Haldwani Aanchal Dairy Sweets इस दीपावली लोग आंचल डेयरी के शुद्ध दूध और घी से बनी मिठाइयों का स्वाद ले सकेंगे. आंचल डेयरी की मिठाइयां मार्केट में आते ही मांग बढ़ गई है. वहीं आंचल डेयरी फडरेशन ने मिठाइयों के दाम मार्केट से कम रखे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 3, 2023, 10:55 AM IST

Updated : Nov 3, 2023, 12:06 PM IST

आंचल डेयरी की मिठाई को लोग कर रहे पसंद

हल्द्वानी: मिठाई खाने वालों के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड आंचल डेयरी फेडरेशन यानी आंचल डेयरी ने दीपावली के मौके पर करीब 6 प्रकार की मिठाइयों को बाजार में उतारा है. जहां मिठाइयों की खूब डिमांड हो रही है. मिठाइयों को बनाने में शुद्ध पहाड़ी गाय के दूध और देसी घी को प्रयोग में लाया गया है. जहां लोगों स्वाद और सेहत को ध्यान में रखते हुए मिठाई तैयार की गई हैं.

HaldwaHaldwanini
मिठाई बनाने में पहाड़ी गाय के दूध और देसी घी को प्रयोग

उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन के प्रबंध निदेशक जयदीप अरोड़ा ने बताया कि उत्तराखंड आंचल डेयरी लोगों को शुद्ध दूध, दही के साथ-साथ कई तरह के दूध से बने प्रोडक्ट को लोगों को उपलब्ध कराता है. ऐसे में विभाग ने इस दीपावली पर 6 प्रकार की मिठाइयों को लॉन्च किया है. जिसमें शाही पेड़ा, ड्राई फूड लड्डू, बेसन लड्डू, चॉकलेट मिठाई, बाल मिठाई, और नानखटाई मिठाई शामिल है. उन्होंने बताया कि मिठाई में पूरी तरह से क्वालिटी पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिसमें किसी भी तरह का कोई मिलावट नहीं है. मिठाई की खासियत यह है कि पहाड़ी गाय के दूध और घी से मिठाइयों को तैयार किया गया है.

Haldwani
मार्केट में बढ़ी मिठाई की मांग
पढ़ें-दुग्ध उत्पादकों के लिए अच्छी खबर, शासन ने जारी किया 17.50 करोड़ रुपए प्रोत्साहन राशि

उन्होंने बताया कि विभाग और सरकार की मंशा है कि उत्तराखंड के लोगों को शुद्ध प्रोडक्ट उपलब्ध कराया जाए, जिसको देखते हुए आंचल डेयरी फेडरेशन के देहरादून और लालकुआं स्थित दुग्ध प्लांट में मिठाई को तैयार किया जा रहा है. बाजार की मिठाइयों की तुलना में आंचल डेयरी की मिठाइयों के दाम भी काम है.मिठाई तैयार करने के दौरान जो दूध का प्रयोग किया जाता है. वह स्थानीय दूध उत्पादकों से लिए गए दूध से तैयार किया जाता है. उन्होंने बताया कि शाही पेड़ा आधा किलो 270 रुपए, बाल मिठाई आधा किलो 240 रुपए, चॉकलेट मिठाई आधा किलो 240 रुपए, ड्राई फ्रूट बेसन लड्डू आधा किलो 270 रुपए, आधा किलो बेसन लड्डू 220 रुपए, जबकि नान खटाई मिठाई 400 ग्राम 260 रुपए में उपलब्ध है. पहले चरण में विभाग द्वारा मिठाइयों को विभागीय आउटलेट स्टोर के साथ-साथ आंचल दूध विक्रेता एजेंटों के दुकानों पर उपलब्ध है. बाजार में मिठाइयों की डिमांड खूब की जा रही है.

आंचल डेयरी की मिठाई को लोग कर रहे पसंद

हल्द्वानी: मिठाई खाने वालों के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड आंचल डेयरी फेडरेशन यानी आंचल डेयरी ने दीपावली के मौके पर करीब 6 प्रकार की मिठाइयों को बाजार में उतारा है. जहां मिठाइयों की खूब डिमांड हो रही है. मिठाइयों को बनाने में शुद्ध पहाड़ी गाय के दूध और देसी घी को प्रयोग में लाया गया है. जहां लोगों स्वाद और सेहत को ध्यान में रखते हुए मिठाई तैयार की गई हैं.

HaldwaHaldwanini
मिठाई बनाने में पहाड़ी गाय के दूध और देसी घी को प्रयोग

उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन के प्रबंध निदेशक जयदीप अरोड़ा ने बताया कि उत्तराखंड आंचल डेयरी लोगों को शुद्ध दूध, दही के साथ-साथ कई तरह के दूध से बने प्रोडक्ट को लोगों को उपलब्ध कराता है. ऐसे में विभाग ने इस दीपावली पर 6 प्रकार की मिठाइयों को लॉन्च किया है. जिसमें शाही पेड़ा, ड्राई फूड लड्डू, बेसन लड्डू, चॉकलेट मिठाई, बाल मिठाई, और नानखटाई मिठाई शामिल है. उन्होंने बताया कि मिठाई में पूरी तरह से क्वालिटी पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिसमें किसी भी तरह का कोई मिलावट नहीं है. मिठाई की खासियत यह है कि पहाड़ी गाय के दूध और घी से मिठाइयों को तैयार किया गया है.

Haldwani
मार्केट में बढ़ी मिठाई की मांग
पढ़ें-दुग्ध उत्पादकों के लिए अच्छी खबर, शासन ने जारी किया 17.50 करोड़ रुपए प्रोत्साहन राशि

उन्होंने बताया कि विभाग और सरकार की मंशा है कि उत्तराखंड के लोगों को शुद्ध प्रोडक्ट उपलब्ध कराया जाए, जिसको देखते हुए आंचल डेयरी फेडरेशन के देहरादून और लालकुआं स्थित दुग्ध प्लांट में मिठाई को तैयार किया जा रहा है. बाजार की मिठाइयों की तुलना में आंचल डेयरी की मिठाइयों के दाम भी काम है.मिठाई तैयार करने के दौरान जो दूध का प्रयोग किया जाता है. वह स्थानीय दूध उत्पादकों से लिए गए दूध से तैयार किया जाता है. उन्होंने बताया कि शाही पेड़ा आधा किलो 270 रुपए, बाल मिठाई आधा किलो 240 रुपए, चॉकलेट मिठाई आधा किलो 240 रुपए, ड्राई फ्रूट बेसन लड्डू आधा किलो 270 रुपए, आधा किलो बेसन लड्डू 220 रुपए, जबकि नान खटाई मिठाई 400 ग्राम 260 रुपए में उपलब्ध है. पहले चरण में विभाग द्वारा मिठाइयों को विभागीय आउटलेट स्टोर के साथ-साथ आंचल दूध विक्रेता एजेंटों के दुकानों पर उपलब्ध है. बाजार में मिठाइयों की डिमांड खूब की जा रही है.

Last Updated : Nov 3, 2023, 12:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.