ETV Bharat / state

पशुपालकों के लिए अच्छी खबर, आंचल डेयरी ने की दूध क्रय के दामों में ₹2 की वृद्धि - Aanchal Dairy increased milk prices

नैनीताल जिले के करीब 30 हजार पशुपालकों के लिए अच्छी खबर है. आंचल डेयरी ने दूध क्रय के दामों में ₹2 प्रति लीटर की वृद्धि की है. जिससे अब डेयरी पशुपालकों से दूध 45 रुपये लीटर की जगह 47 रुपये प्रति लीटर के दाम से दूध खरीदेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 9:00 PM IST

दूध क्रय के दामों में ₹2 की वृद्धि

हल्द्वानी: नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ से जुड़े दूध उत्पादकों के लिए अच्छी खबर है. सहकारी संघ ने पशुपालकों के दूध के दामों में ₹2 प्रति लीटर की दर से खरीद मूल्य में वृद्धि की है. नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ के चेयरमैन मुकेश बोरा ने बताया दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ प्रबंधन कमेटी के निर्णय पर दुग्ध संघ प्रबंधन ने दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देशों पर यह फैसला लिया है.

उन्होंने बताया कि वर्तमान में बढ़ते दुग्ध मूल्य लागत को देखते हुए ग्राम स्तर पर दुग्ध उत्पादकों से क्रय किए जा रहे दूध मूल्य में प्रति लीटर दो रुपये बढ़ाने पर सहमति बनी है, जिसके बाद मार्च 2022 से मार्च 2023 के बीच में अब तक 8 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है. नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ आंचल डेयरी से वर्तमान में 604 दुग्ध समितियों के माध्यम से जुड़े करीब 30 हजार दुग्ध उत्पादकों को इसका लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें: 'वाटर टावर' के करीब रहकर भी प्यासा उत्तराखंड! देशभर में गहरा रहा पेयजल संकट

उन्होंने बताया 17 अप्रैल 2023 से दूध क्रय दर 43 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 45 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है. उन्होंने कहा बढ़ती महंगाई और पशुओं के चारे के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसको देखते हुए ₹2 प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, जिससे दूध उत्पादन के क्षेत्र से जुड़े दूध उत्पादकों की आय में वृद्धि हो सके.

इसके अलावा पशुपालकों के लिए डेयरी फेडरेशन की तरफ से कई तरह की योजनाएं भी चलाई जा रही है. जिससे ज्यादा से ज्यादा पशुपालक दूध उत्पादन के क्षेत्र से जुड़ सकें. एनसीडीसी योजना में महिलाओं एवं अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को 75 प्रतिशत और सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को 50 प्रतिशत में 2 और 3 दुधारू पशु क्रय के लिए अनुदान में ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने पशुपालकों से सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है. ताकि पशुपालक अधिक से अधिक दूध उत्पादन के क्षेत्र में अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सके.

दूध क्रय के दामों में ₹2 की वृद्धि

हल्द्वानी: नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ से जुड़े दूध उत्पादकों के लिए अच्छी खबर है. सहकारी संघ ने पशुपालकों के दूध के दामों में ₹2 प्रति लीटर की दर से खरीद मूल्य में वृद्धि की है. नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ के चेयरमैन मुकेश बोरा ने बताया दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ प्रबंधन कमेटी के निर्णय पर दुग्ध संघ प्रबंधन ने दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देशों पर यह फैसला लिया है.

उन्होंने बताया कि वर्तमान में बढ़ते दुग्ध मूल्य लागत को देखते हुए ग्राम स्तर पर दुग्ध उत्पादकों से क्रय किए जा रहे दूध मूल्य में प्रति लीटर दो रुपये बढ़ाने पर सहमति बनी है, जिसके बाद मार्च 2022 से मार्च 2023 के बीच में अब तक 8 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है. नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ आंचल डेयरी से वर्तमान में 604 दुग्ध समितियों के माध्यम से जुड़े करीब 30 हजार दुग्ध उत्पादकों को इसका लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें: 'वाटर टावर' के करीब रहकर भी प्यासा उत्तराखंड! देशभर में गहरा रहा पेयजल संकट

उन्होंने बताया 17 अप्रैल 2023 से दूध क्रय दर 43 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 45 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है. उन्होंने कहा बढ़ती महंगाई और पशुओं के चारे के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसको देखते हुए ₹2 प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, जिससे दूध उत्पादन के क्षेत्र से जुड़े दूध उत्पादकों की आय में वृद्धि हो सके.

इसके अलावा पशुपालकों के लिए डेयरी फेडरेशन की तरफ से कई तरह की योजनाएं भी चलाई जा रही है. जिससे ज्यादा से ज्यादा पशुपालक दूध उत्पादन के क्षेत्र से जुड़ सकें. एनसीडीसी योजना में महिलाओं एवं अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को 75 प्रतिशत और सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को 50 प्रतिशत में 2 और 3 दुधारू पशु क्रय के लिए अनुदान में ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने पशुपालकों से सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है. ताकि पशुपालक अधिक से अधिक दूध उत्पादन के क्षेत्र में अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सके.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.