ETV Bharat / state

लॉकडाउन इफेक्ट: आंचल डेयरी ने घटाए दूध खरीद के दाम, 25 हजार दुग्ध उत्पादकों को होगा नुकसान - नैनीताल में लॉकडाउन का इफेक्ट

लॉकडाउन का असर अब दूध उत्पादकों पर भी पड़ने लगा है कि दूध उत्पादक सहकारी संघ आंचल डेयरी ने अपने दूध उत्पादकों से दूध खरीद के दामों में ₹2 प्रति लीटर की कटौती की है. ₹2 प्रति लीटर कटौती से करीब जिले के 25 हजार दूध उत्पादकों पर इसका सीधा असर पड़ेगा.

nainital
दूध उत्पादक सहकारी संघ आंचल डेयरी
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 12:12 PM IST

नैनीताल: दूध उत्पादक सहकारी संघ आंचल डेयरी ने अपने दूध उत्पादकों से दूध खरीद के दामों में ₹2 प्रति लीटर की कटौती की है. ₹2 प्रति लीटर कटौती से करीब जिले के 25 हजार दूध उत्पादकों पर इसका सीधा असर पड़ेगा. बताया जा रहा है कि लॉक डाउन के चलते बाजारों में दूध की डिमांड नहीं हो पा रही है और उत्पादन ज्यादा है, जिसके चलते दूध उत्पादक सहकारी संघ को निर्णय लेना पड़ा है.

दूध उत्पादक सहकारी संघ आंचल डेयरी

नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ आंचल डेयरी के प्रशासनिक अधिकारी अशोक कुमार के मुताबिक, लॉकडाउन के चलते नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ का दूध की बिक्री घट गई है. यहां से अन्य प्रदेशों को सप्लाई नहीं हो रही है, जबकि दूध से सूखा दूध बनने वाला प्लांट भी बंद हो चुके है. जिसके चलते दूध की डिमांड काफी घट चुकी है. जिसके बाद संघ को फैसला लेना पड़ा है कि उत्पादकों से दूध खरीद के दामों में ₹2 प्रति लीटर की कटौती की जाएगी. दूध की खरीद में ₹2 की कटौती 9 अप्रैल से की गई है.

ये भी पढ़े: HRD मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी घर पर बना रहीं खादी का मास्क

गौरतलब है कि नैनीताल जनपद में करीब 25 हजार दूध उत्पादक हैं. जो रोजाना करीब 95 लाख लीटर दूध का उत्पादन करते हैं. ऐसे में बाजारों में दूध की खपत करीब 60 से 70 हजार लीटर ही करीब हो पा रही है. पहले दूध संघ उत्पादकों से ₹36 प्रति लीटर दूध की खरीद था जो अब ₹34 प्रति लीटर के रेट से खरीदेगा.

नैनीताल: दूध उत्पादक सहकारी संघ आंचल डेयरी ने अपने दूध उत्पादकों से दूध खरीद के दामों में ₹2 प्रति लीटर की कटौती की है. ₹2 प्रति लीटर कटौती से करीब जिले के 25 हजार दूध उत्पादकों पर इसका सीधा असर पड़ेगा. बताया जा रहा है कि लॉक डाउन के चलते बाजारों में दूध की डिमांड नहीं हो पा रही है और उत्पादन ज्यादा है, जिसके चलते दूध उत्पादक सहकारी संघ को निर्णय लेना पड़ा है.

दूध उत्पादक सहकारी संघ आंचल डेयरी

नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ आंचल डेयरी के प्रशासनिक अधिकारी अशोक कुमार के मुताबिक, लॉकडाउन के चलते नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ का दूध की बिक्री घट गई है. यहां से अन्य प्रदेशों को सप्लाई नहीं हो रही है, जबकि दूध से सूखा दूध बनने वाला प्लांट भी बंद हो चुके है. जिसके चलते दूध की डिमांड काफी घट चुकी है. जिसके बाद संघ को फैसला लेना पड़ा है कि उत्पादकों से दूध खरीद के दामों में ₹2 प्रति लीटर की कटौती की जाएगी. दूध की खरीद में ₹2 की कटौती 9 अप्रैल से की गई है.

ये भी पढ़े: HRD मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी घर पर बना रहीं खादी का मास्क

गौरतलब है कि नैनीताल जनपद में करीब 25 हजार दूध उत्पादक हैं. जो रोजाना करीब 95 लाख लीटर दूध का उत्पादन करते हैं. ऐसे में बाजारों में दूध की खपत करीब 60 से 70 हजार लीटर ही करीब हो पा रही है. पहले दूध संघ उत्पादकों से ₹36 प्रति लीटर दूध की खरीद था जो अब ₹34 प्रति लीटर के रेट से खरीदेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.