ETV Bharat / state

AAP ने BJP और कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- मां गंगा पर हो रही सियासत - रामनगर हिंदी समाचार

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दोनों की पार्टियां मां गंगा पर राजनीतिक रोटियां सेंक रही हैं.

ramnagar
AAP के प्रवक्ता ने साधा BJP और कांग्रेस पर निशाना
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 12:50 PM IST

रामनगर: आम आदमी पार्टी राज्य सरकार और कांग्रेस पर हमलावर मुद्रा में है. आप प्रवक्ता शिशुपाल रावत ने BJP सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों राजनीतिक पार्टियों के नेता मां गंगा के नाम पर केवल सियासत की है. वहीं अस्तित्व और मर्यादा को लेकर कदम आगे बढ़ाने से भी कतराते हैं.

आम आदमी के प्रवक्ता शिशुपाल रावत ने कहा कि साल 2016 में पूर्व CM हरीश रावत ने हरिद्वार में हर की पैड़ी पर बहने वाली मां गंगा की अविरल धारा को नहर का अस्तित्व देने का निर्णय लिया था. इतना समय बीत जाने के बाद भी ये मामला अधर में लटका हुआ है. दोनों पार्टियां इस मामले को अब राजनीतिक मुद्दा बनाकर सियासी रोटियां सेंक रही हैं. शिशुपाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इतना समय बीत जाने के बाद मां गंगा पर कांग्रेस चुप क्यों है.

AAP ने BJP और कांग्रेस पर साधा निशाना.

करोडों हिंदुओं की आस्था से हुआ खिलवाड़

उन्होंने कहा कि सालों से लंबित हर की पैड़ी में बहने वाली मां गंगा की धारा को स्कैप कैनाल का नाम दे दिया गया है. इससे करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंची है. BJP और कांग्रेस ने मां गंगा के मूल स्वरूप को लेकर एक बार फिर इसे चुनावी मुद्दा बना दिया है. युवा पुरोहित इस मुद्दे को लेकर धरने पर बैठ गए हैं. तो वहीं, आम आदमी भी मां गंगा के अस्तित्व को लेकर मैदान में उतर चुकी है. दोनों, सरकारों की मां गंगा के प्रति उदासीन रवैये से आप सड़कों पर उतरने की तैयारी कर चुकी है.

आम आदमी पार्टी ने दी चेतावनी

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता का कहना है कि BJP और कांग्रेस, केवल मां गंगा के नाम पर सियासत करना जानते हैं. अंग्रेजों के समय में गंगा नहर का निर्माण शुरू किया था तब पं. मदन मोहन मालवीय ने हरकी पैड़ी को नहर में तब्दील कर रही अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आवाज बुलंद की थी. तब जाकर इस धारा को मां गंगा का दर्जा मिला था. उन्होंने आगे कहा कि अगर मां गंगा की अविरल धारा का नाम नहीं बदला गया उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा.

रामनगर: आम आदमी पार्टी राज्य सरकार और कांग्रेस पर हमलावर मुद्रा में है. आप प्रवक्ता शिशुपाल रावत ने BJP सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों राजनीतिक पार्टियों के नेता मां गंगा के नाम पर केवल सियासत की है. वहीं अस्तित्व और मर्यादा को लेकर कदम आगे बढ़ाने से भी कतराते हैं.

आम आदमी के प्रवक्ता शिशुपाल रावत ने कहा कि साल 2016 में पूर्व CM हरीश रावत ने हरिद्वार में हर की पैड़ी पर बहने वाली मां गंगा की अविरल धारा को नहर का अस्तित्व देने का निर्णय लिया था. इतना समय बीत जाने के बाद भी ये मामला अधर में लटका हुआ है. दोनों पार्टियां इस मामले को अब राजनीतिक मुद्दा बनाकर सियासी रोटियां सेंक रही हैं. शिशुपाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इतना समय बीत जाने के बाद मां गंगा पर कांग्रेस चुप क्यों है.

AAP ने BJP और कांग्रेस पर साधा निशाना.

करोडों हिंदुओं की आस्था से हुआ खिलवाड़

उन्होंने कहा कि सालों से लंबित हर की पैड़ी में बहने वाली मां गंगा की धारा को स्कैप कैनाल का नाम दे दिया गया है. इससे करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंची है. BJP और कांग्रेस ने मां गंगा के मूल स्वरूप को लेकर एक बार फिर इसे चुनावी मुद्दा बना दिया है. युवा पुरोहित इस मुद्दे को लेकर धरने पर बैठ गए हैं. तो वहीं, आम आदमी भी मां गंगा के अस्तित्व को लेकर मैदान में उतर चुकी है. दोनों, सरकारों की मां गंगा के प्रति उदासीन रवैये से आप सड़कों पर उतरने की तैयारी कर चुकी है.

आम आदमी पार्टी ने दी चेतावनी

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता का कहना है कि BJP और कांग्रेस, केवल मां गंगा के नाम पर सियासत करना जानते हैं. अंग्रेजों के समय में गंगा नहर का निर्माण शुरू किया था तब पं. मदन मोहन मालवीय ने हरकी पैड़ी को नहर में तब्दील कर रही अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आवाज बुलंद की थी. तब जाकर इस धारा को मां गंगा का दर्जा मिला था. उन्होंने आगे कहा कि अगर मां गंगा की अविरल धारा का नाम नहीं बदला गया उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.