ETV Bharat / state

रियलिटी चेक: आम आदमी पार्टी ने शुरू किया 'सेल्फी विद स्कूल' अभियान - Aam Aadmi Party in Uttarakhand

आप कार्यकर्ताओं ने 8 से 10 जनवरी तक सेल्फी विद स्कूल अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत पूरे प्रदेश में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट सरकारी स्कूलों की पार्टी के कार्यकर्ता व जनता सत्यता के साथ फोटो खींचने के साथ ही वीडियो बनाकर 880 0026100 मोबाइल नंबर पर भेजें.

Aam Aadmi Party start selfie with school campaign
आम आदमी पार्टी ने शुरू किया सेल्फी विद स्कूल अभियान
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 6:50 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 7:27 PM IST

रामनगर: आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए 8 से 10 जनवरी तक सेल्फी विद स्कूल अभियान शुरू किया है. इस अभियान के माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ता व आम जनता प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों की फोटो, वीडियो सत्यता के साथ आम आदमी पार्टी द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर पर भेजेंगे. जिसे पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को टैग करते हुए जनता के सामने सरकार की पोल खोलेंगे.

आम आदमी पार्टी ने शुरू किया 'सेल्फी विद स्कूल' अभियान

शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने कहा कि पिछले दिनों दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड का दौरा करने के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री को जीरो बताते हुए प्रदेश सरकार से जनहित में किए गए 5 कार्यों को बताने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि इसका जवाब तो मुख्यमंत्री नहीं दे पाए लेकिन प्रदेश सरकार में संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने दिल्ली के डिप्टी सीएम के चैलेंज को स्वीकार किया था. जिसमें उन्होंने 5 नहीं बल्कि 100 काम बताने की बात कही थी. जिसके बाद संसदीय कार्य मंत्री इससे पीछे हट गये थे.

ये भी पढ़ें- पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल को ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2020 से किया गया सम्मानित

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जहां एक ओर पूरी तरह विफल हो गई है तो वहीं सरकार पर कहीं ना कहीं से भ्रष्टाचार के आरोप भी लग रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा सीट डोईवाला में स्थित एक स्कूल का निरीक्षण करते हुए वहां की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर जनता के सामने रखी थी. जिससे स्पष्ट हुआ कि प्रदेश के स्कूलों का क्या हाल है.

ये भी पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन

उन्होंने कहा कि बीते दिनों प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अपने बयान में कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हमारे अच्छे स्कूलों को भी देखे. जिस पर आप कार्यकर्ताओं ने 8 से 10 जनवरी तक सेल्फी विद स्कूल अभियान शुरू किया है. आप के प्रदेश उपाध्यक्ष रावत ने बताया कि इस अभियान के तहत पूरे प्रदेश में स्थित राजकीय प्राथमिक, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट सरकारी स्कूलों की पार्टी के कार्यकर्ता व जनता सत्यता के साथ फोटो खींचने के साथ ही वीडियो बनाकर 880 0026100 मोबाइल नंबर पर भेजें. जिसके बाद फोटो व वीडियो को प्रदेश के मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री को टैग करते हुए जनता को भी स्कूलों के हालात से अवगत कराया जाएगा.

रामनगर: आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए 8 से 10 जनवरी तक सेल्फी विद स्कूल अभियान शुरू किया है. इस अभियान के माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ता व आम जनता प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों की फोटो, वीडियो सत्यता के साथ आम आदमी पार्टी द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर पर भेजेंगे. जिसे पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को टैग करते हुए जनता के सामने सरकार की पोल खोलेंगे.

आम आदमी पार्टी ने शुरू किया 'सेल्फी विद स्कूल' अभियान

शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने कहा कि पिछले दिनों दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड का दौरा करने के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री को जीरो बताते हुए प्रदेश सरकार से जनहित में किए गए 5 कार्यों को बताने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि इसका जवाब तो मुख्यमंत्री नहीं दे पाए लेकिन प्रदेश सरकार में संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने दिल्ली के डिप्टी सीएम के चैलेंज को स्वीकार किया था. जिसमें उन्होंने 5 नहीं बल्कि 100 काम बताने की बात कही थी. जिसके बाद संसदीय कार्य मंत्री इससे पीछे हट गये थे.

ये भी पढ़ें- पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल को ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2020 से किया गया सम्मानित

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जहां एक ओर पूरी तरह विफल हो गई है तो वहीं सरकार पर कहीं ना कहीं से भ्रष्टाचार के आरोप भी लग रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा सीट डोईवाला में स्थित एक स्कूल का निरीक्षण करते हुए वहां की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर जनता के सामने रखी थी. जिससे स्पष्ट हुआ कि प्रदेश के स्कूलों का क्या हाल है.

ये भी पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन

उन्होंने कहा कि बीते दिनों प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अपने बयान में कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हमारे अच्छे स्कूलों को भी देखे. जिस पर आप कार्यकर्ताओं ने 8 से 10 जनवरी तक सेल्फी विद स्कूल अभियान शुरू किया है. आप के प्रदेश उपाध्यक्ष रावत ने बताया कि इस अभियान के तहत पूरे प्रदेश में स्थित राजकीय प्राथमिक, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट सरकारी स्कूलों की पार्टी के कार्यकर्ता व जनता सत्यता के साथ फोटो खींचने के साथ ही वीडियो बनाकर 880 0026100 मोबाइल नंबर पर भेजें. जिसके बाद फोटो व वीडियो को प्रदेश के मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री को टैग करते हुए जनता को भी स्कूलों के हालात से अवगत कराया जाएगा.

Last Updated : Jan 8, 2021, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.