रामनगर: वन प्रभाग रामनगर के तराई पश्चिमी में देर रात्रि तकरीबन दस बजे वन दरोगा देवेंद्र प्रकाश बीट गश्त कर रहे थे. इस दौरान क्षेत्र के लक्ष्मण सिंह ने वन दरोगा से मारपीट की. घटना में वन दरोगा घायल हो गए. जहां रामनगर के एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.
वन दरोगा देवेंद्र प्रकाश ने बताया कि गस्त करते हुए वह आम पोखरा प्लॉट संख्या 18 पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने देखा कि लक्ष्मण सिंह सेवानिवृत्त फौजी पुत्र नामालूम निवासी नया झिरना प्लॉट संख्या 16 पर अकेला खड़ा हुआ था. इस दौरान उन्होंने रात में अकेले खड़ा होने साथ ही वन्यजीव के खतरा होने की बात की. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा पूछे जाने पर युवक मुझसे गाली गलौज और मारपीट करने लगा. इस दौरान उसने में मारपीट कर घायल कर दिया. किसी तरह उन्होंने मौके से भागकर अपनी जान बचाई. मारपीट के दौरान उनके सीने की दो हड्डियां भी टूट गई है.
ये भी पढ़ें : बिजली के बिलों की रीडिंग ठेकेदारों से हटाने की मांग
डीएफओ हिमांशु बागड़ी ने बताया कि वन दरोगा से मारपीट की घटना हुई है. जिस व्यक्ति ने मारपीट की घटना की है. उस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है. पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई करे, साथ ही उस व्यक्ति के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की जाएगी.