हल्द्वानी: भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी इलाके में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. छेड़छाड़ का आरोप सैनिक अकादमी के संचालक पर लगा है.
जानकारी के मुताबिक युवती तीन तीन पहले सैनिक अकादमी में जॉब के लिए गई थी. इस दौरान इंटरव्यू के बहाने सैनिक अकादमी के संचालक ने उसके साथ छेड़खानी की. जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की. साथ ही आरोपी ने किसी को कुछ न बताने की धमकी भी दी.
पढ़ें-हल्द्वानी में कपड़े के शोरूम में लगी आग, लाखों पर सामान जलकर राख
इस घटना के बाद से ही युवती घर में चुपचाप थी. किसी को कुछ नहीं कह रही थी. जब घरवालों ने उससे इसका कारण पूछा तो उसने पूरी सच्चाई बताई और उसके बाद उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की.
इस मामले में भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रताप नगरकोटी ने कहा कि अभी मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामला दर्ज नहीं किया जाएगा.