रामनगर: कोतवाली पुलिस ने पीरूमदारा किसान इंटर कॉलेज (Pirumdara Kisan Inter College) की शिक्षिका, अध्यापक और छात्रों को लहूलुहान करने वाले आरोपियों के खिलाफ प्रिंसिपल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज (Case registered on principal complaint) किया गया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि कक्षा में अनुशासनहीनता करने से मना करने पर एक छात्र कुछ लोगों को लेकर कॉलेज में घुस गया. वहीं, छात्र के साथ आए लोगों ने शिक्षिका को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद आरोपियों ने अध्यापक और स्कूली बच्चों पर लोहे की रॉड से वार कर लहूलुहान कर दिया.
बता दें कि आज पीरूमदारा किसान इंटर कॉलेज की शिक्षिका सीता रावत कक्षा में बच्चों को पढ़ा रही थी. तभी एक छात्र अनुशासनहीनता करने लगा. शिक्षिका ने छात्र को फटकार लगाकर पढ़ाई करने को कहा, लेकिन छात्र कक्षा से बाहर निकल कर अपने घर पहुंच गया और कुछ देर बाद कुछ युवकों के साथ कक्षा में पहुंचा. जहां कक्षा में बच्चों को पढ़ा रही शिक्षिका पर आरोपियों ने आते ही थप्पड़ जड़ दिया और पेन से शिक्षका के हाथों पर वार करने लगे.
ये भी पढ़ें: सावधान रहे! ATM कार्ड की बदली कर महिला के खाते से उड़ाए एक लाख 44 हजार
वहीं, जब क्लास में मौजूद छात्रों और अन्य कक्षा में पढ़ा रहे एक अध्यापक ने शिक्षिका को बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने रॉड से छात्र-छात्राओं और अध्यापक पर हमला कर दिया. इससे स्कूल में हड़कंप मच गया. छात्र कक्षा छोड़ कर बाहर आ गए. जिसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले.
प्रिंसिपल हरेंद्र चौधरी ने कहा घटना में शिक्षिका, शिक्षक, दो छात्र और एक छात्रा को गंभीर चोट आई है. बच्चे के साथ आए आरोपियों ने हमला किया है. कोतवाल अरुण कुमार ने कहा प्रिंसिपल की तहरीर पर आरोपी तनवीर और शाहरुख सैफी ग्राम उदयपुरी चोपड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.