ETV Bharat / state

नई शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के लिए गोष्ठी में मांगे सुझाव

राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार में नई शिक्षा नीति पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. जनप्रतिनिधियों और शिक्षक संगठनों के साथ खंड शिक्षा अधिकारी भास्करानंद पांडे के नेतृत्व में इस गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिये सुझाव मांगे गए.

ramnagar
नई शिक्षा नीति
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 2:08 PM IST

रामनगर: राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार में नई शिक्षा नीति पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. जनप्रतिनिधियों और शिक्षक संगठनों के साथ खंड शिक्षा अधिकारी भास्करानंद पांडे के नेतृत्व में इस गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी के दौरान भास्करानंद पांडे ने विस्तार से नई शिक्षा नीति के हर पहलू पर बात की. उन्होंने कहा कि देश में हर समाज के बच्चों के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण है. लगभग 15,000 बड़े बहु विषयक संस्थानों में 800 विश्वविद्यालय और 40,000 कॉलेजों का एकीकरण किया जाएगा.

नई शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के लिए गोष्ठी में मांगे सुझाव

पढ़ें: 4 सितम्बर को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, इन दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन

खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हम सभी लोग अवगत हैं कि नई शिक्षा नीति का मसौदा भारत सरकार द्वारा जारी कर दिया गया है. अब यह नई शिक्षा नीति लागू कैसे हो इसको क्रियान्वित कैसे किया जाए, इसको लेकर प्रत्येक विकासखंड में गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. इसमें सभी गणमान्य लोग, जन प्रतिनिधि, सामान्य जनप्रतिनिधि और बुद्धिजीवी शिक्षकों एवं नागरिकों को आमंत्रित किया गया है. उनके सुझाव इस नई शिक्षा नीति को लागू करने में किस तरीके से हैं उनको एकत्रित करके विभागीय पोर्टल पर अपलोड करेंगे. ताकि यहां जो भी सुझाव मिलेंगे उनको अपने विभाग को सम्मिलित कर सकें.

रामनगर: राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार में नई शिक्षा नीति पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. जनप्रतिनिधियों और शिक्षक संगठनों के साथ खंड शिक्षा अधिकारी भास्करानंद पांडे के नेतृत्व में इस गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी के दौरान भास्करानंद पांडे ने विस्तार से नई शिक्षा नीति के हर पहलू पर बात की. उन्होंने कहा कि देश में हर समाज के बच्चों के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण है. लगभग 15,000 बड़े बहु विषयक संस्थानों में 800 विश्वविद्यालय और 40,000 कॉलेजों का एकीकरण किया जाएगा.

नई शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के लिए गोष्ठी में मांगे सुझाव

पढ़ें: 4 सितम्बर को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, इन दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन

खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हम सभी लोग अवगत हैं कि नई शिक्षा नीति का मसौदा भारत सरकार द्वारा जारी कर दिया गया है. अब यह नई शिक्षा नीति लागू कैसे हो इसको क्रियान्वित कैसे किया जाए, इसको लेकर प्रत्येक विकासखंड में गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. इसमें सभी गणमान्य लोग, जन प्रतिनिधि, सामान्य जनप्रतिनिधि और बुद्धिजीवी शिक्षकों एवं नागरिकों को आमंत्रित किया गया है. उनके सुझाव इस नई शिक्षा नीति को लागू करने में किस तरीके से हैं उनको एकत्रित करके विभागीय पोर्टल पर अपलोड करेंगे. ताकि यहां जो भी सुझाव मिलेंगे उनको अपने विभाग को सम्मिलित कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.