हल्द्वानी: नैनीताल जिले के बड़े निर्यातकों और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए जिला उद्योग केंद्र में सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में विदेश व्यापार मंत्रालय के सहायक महानिदेशक राकेश चंद्र शर्मा ने निर्यात को लेकर आ रही परेशानियों और छोटे उद्यमी अपने कारोबार को कैसे बढ़ा सकते हैं, इस पर चर्चा की.
सेमिनार में शामिल हुए उद्यमियों ने बताया कि कारोबार के दौरान सामने आने वाली मार्केटिंग की दिक्कत पर विचार-विमर्श हुआ. उद्यमियों ने कहा इस कि सेमिनार के दौरान उनको हर संभव मदद का आश्वासन मिला है.
ये भी पढ़ें: कैबिनेट: कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 11% बढ़ा, भू-कानून पर फैसला, श्रीनगर बनाया गया नगर निगम
विदेश व्यापार भारत सरकार के सहायक महानिदेशक ने कहा हर जिले में एक या दो ऐसे स्थानीय उत्पाद चुने जाने हैं, ताकि उस जिले को पहचान मिले और उत्पाद का निर्यात किया जा सके. इसके अलावा उद्यमियों की मार्केटिंग से जुड़ी समस्याओं को उच्च अधिकारियों के सामने रखा जाएगा.