नैनीतालः भवाली में एक शव मिलने से हड़कंप मच गया. राहगीरों ने पुलिस को अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि शव तिरछाखेत के ग्राम प्रधान के चचेरे भाई का है.
जानकारी के मुताबिक, नैनीताल के भवाली के नैनीबैंड क्षेत्र में राहगीरों को एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला, जिसका सिर पत्थर से बुरी तरह से कुचला हुआ था. राहगीरों की सूचना पर पहुंची मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. शव की शिनाख्त नवीन चंद्र आर्य (उम्र 42 वर्ष), निवासी तल्ला तिरछाखेत के रूप में हुई. पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया.
ये भी पढ़ेंः संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, एक महीने से था लापता
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल के आसपास बारीकी जांच पड़ताल की. ग्रामीणों ने बताया कि नवीन ग्राम प्रधान विनोद आर्य के ताऊजी का बेटा था. वो मजदूरी कर अपना खर्च चलाता था. नवीन के सिर में गंभीर चोट लगने से ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि नवीन देर शाम तक तिरछाखेत क्षेत्र में घूमता हुआ दिखाई दिया था.
मामले पर नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट (Nainital SSP Pankaj Bhatt) का कहना है कि युवक देर रात स्थानीय युवकों के साथ स्थानीय बार में शराब के नशे की हालत में था. जो देर रात करीब 12 बजे तक आसपास के क्षेत्र में घूमता रहा. उसके साथ स्थानीय लोग भी मौजूद थे, जिन पर हत्या का अंदेशा जताया जा रहा है. साथ ही नवीन जिन लोगों के साथ था, उन लोगों की खोजबीन भी की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की हत्या पत्थर से कुचलने के कारण मानी जा रही है.