कालाढूंगी: देर रात हाथियों का झुंड ने वन डिपो कार्यालय में घुसकर जमकर उत्पात मचाया. हाथियों का झुंड लोहे का गेट तोड़कर अंदर घुस गया और फाइबर से बने कमरों में रखे सामान को तहस-नहस कर दिया. इस दौरान वहां मौजूद एक चौकीदार ने किसी तरह से भागकर जान बचाई. इस दौरान 10 से 15 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है.
वन विकास निगम के डीएलएम आंनद कुमार ने बताया कि कार्यालय के अंदर सभी कमरों में घुसकर हाथियों ने तोड़फोड़ दी है. गनीमत ये रही कि हाथियों ने किसी व्यक्ति को चोट नहीं पहुंचाई लेकिन 10 से 15 लाख का नुकसान का अनुमान है. रात में चौकीदार ने भाग कर जान बचाई और अपने उच्चधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद सुबह मोके पर पहुंचकर अधिकारियों ने घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया.
पढ़ें- लालकुआं सेंचुरी पेपर मिल के खिलाफ नोटिस जारी, प्रदूषण फैलाने पर प्रशासन ने मांगा जवाब
डीएलएम आंनद कुमार ने बताया कि इससे पहले हाथियों का झुंड हुड़किया चौड़ के जंगल से निकलकर मेन हाइवे रोड पर खड़ा रहा, जिससे करीब आधा घंटे तक अगवान बंद रहा. गाड़ियों में बैठे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया हाथियों का झुंड पटाखों की आवाज से बिदक कर रोड पर आ गया और फिर वन डिपो में जा घुसा घुसा.