रामनगरः लॉकडाउन के चलते दिल्ली का एक परिवार ढिकुली में फंसा हुआ है. इनमें पति-पत्नी और उनका एक बेटा शामिल है. हालांकि, रिसॉर्ट कर्मचारी उनका पूरा ख्याल रख रहे हैं. उनके लिए खाने-पीने और रहने की व्यवस्था भी की गई है.
दरअसल, बीते 15 मार्च को दिल्ली का एक परिवार नैनीताल भ्रमण पर आया था. परिवार एक निजी रिसॉर्ट में रुका हुआ था. तभी लॉकडाउन हो गया. इसके चलते यह परिवार यहीं फंस गया. इस परिवार के लिए रिसॉर्ट संचालक ने पूरी व्यवस्था की है. पर्यटक कपिल कपूर ने बताया कि रिसॉर्ट के कर्मचारियों की ओर से उन्हें पूरा सहयोग किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः 1400 प्रवासियों को लेकर पुणे से लालकुआं पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन
वहीं, महिला डॉली कपूर का कहना है कि रिसॉर्ट की ओर से खाने-पीने से लेकर अन्य मदद भी की जा रही है. ऐसे में उन्हें अपनापन महसूस हो रहा है. रिसॉर्ट के जनरल मैनेजर रमेश चंद्र ने कहा कि लॉकडाउन के चलते कई लोग फंसे हुए हैं. ऐसे में उनकी जिम्मेदारी है कि वो मदद करें. वो उनको पूरी सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं. एक परिवार की तरह सभी लोग रह रहे हैं.