हल्द्वानी: सरकारी जमीनों को खुर्द-बुर्द करने वाले लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है. हल्द्वानी के रहने वाले डीसी हैरिस द्वारा 03 अंतरण विलेख के जरिये तहसील हल्द्वानी की ग्राम हल्द्वानी खास नाॅन ज्येड ए के खेवट संख्या-01खाम स्टेट की खाता संख्या-12 खसरा संख्या-434 की सरकारी जमीन को खुर्द बुर्द कर राज्य सरकार की सम्पत्ति को राकेश कुमार अग्रवाल , स्मिता सिंघल तथा प्रवीण कुमार सिंघल को रजिस्ट्री बैनाम उप निबंधक हल्द्वानी में पंजीकृत के माध्यम से विक्रय की गई है.
मामले में जिलाधिकारी ने सख्त रवैया अपनाते हुए विक्रेता और क्रेता के खिलाफ उप जिलाधिकारी को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जारी किए हैं. जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि हल्द्वानी में सरकारी जमीनों की खुर्दपुर करने की शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद अपर जिलाधिकारी कैलाश टोलिया के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित की गई. जांच में पाया गया की डीसी हैरिस निवासी सखावतगंज मल्ला तहसील गोरखपुर ने हल्द्वानी में सरकारी जमीन को धोखा-धड़ी से बेचा है. जिसके बाद कमेटी ने जांच रिपोर्ट में सही पाया जिसके बाद विक्रेता और क्रेता के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें-अनलॉक-5ः सात महीने बाद खुला देहरादून चिड़ियाघर, पर्यटकों ने उठाया लुत्फ
वहीं, जिलाधिकारी सविन बंसल ने लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति जमीन खरीदने और बेचने से पहले उसकी पूरी जांच पड़ताल कर ले कि कहीं वह जमीन सरकारी भूमि तो नहीं है .उन्होंने कहा कि किसी के द्वारा सरकारी भूमि को खुर्द बुर्द करते हुए पाया जाएगा, उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि नैनीताल रोड पर कोतवाली परिसर के बगल में सरकारी जमीन पर बने मिशन स्कूल के भूमि को आरोपी डीसी हैरिस ने 23 अक्टूबर 2018 को हल्द्वानी के ऊपर निबंध कार्यालय में दाखिल खारिज कर खरीदार राकेश अग्रवाल सिम्ता सिंघल, कपिल सिंघल को जमीन खुर्द बुर्द कर करीब 2 करोड़ से अधिक में बेच दिया था. जिसके बाद पूरे मामले की जांच की जा रही थी, जिलाधिकारी के निर्देश के बाद हल्द्वानी थाना में चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.