नैनीताल: जिला न्यायालय के अपर जिला जज द्वितीय राकेश कुमार सिंह को अधिवक्ता भूदेव शर्मा ने जान से मारने की धमकी दी है. बीते दिनों एक सुनवाई के दौरान अपर जिला जज द्वितीय के साथ अधिवक्ता भूदेव शर्मा का विवाद हो गया था. फिलहाल, जिला जज की ओर से अधिवक्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा 228, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया है. जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस ने मामले पर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ इससे पहले भी हल्द्वानी की कोतवाली में आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है. वहीं, अब आरोपी ने अपर जिला जज द्वितीय राकेश कुमार सिंह को जान से मारने की धमकी दी. है ऐसे में जिला जज की ओर से मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद नैनीताल पुलिस ने आरोपी अधिवक्ता राकेश कुमार सिंह के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगालने शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: गढ़वाल यूनिवर्सिटी में लगी अब तक की सबसे बड़ी पुस्तक प्रदर्शनी, रखी गईं 25 हजार किताबें
पुलिस का कहना है कि आरोपी अधिवक्ता भूदेव शर्मा के खिलाफ कोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान अपने ही वकील के साथ मारपीट करने के खिलाफ एक चार्जशीट लगाई गई है. जिस पर मामला विचाराधीन है. ऐसे में मामले की जांच के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे उन्हीं के अनुसार दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, अधिवक्ता भूदेव शर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 228, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.