नैनीताल: हल्द्वानी से नैनीताल की तरफ जा रही एक कार अनियंत्रित होकर करीब 5 सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला.
हल्द्वानी से नैनीताल जा रही कार दुर्घटना की शिकार हो गई. एक ऑल्टो कार एरीज मोड़ के पास 5 सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी. दुर्घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी लोग एक ही परिवार के हैं. घायलों में पति नवराज, पत्नी भारती और बेटी नीतू शामिल हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को रेस्क्यू कर बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें: देहरादून: सर्राफा व्यापारी को गोली मार बदमाशों ने लूटा ज्वेलरी से भरा बैग
तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. आपको बता दें कि ये सभी घायल नैनीताल के ही रहने वाले हैं और हल्द्वानी से वापस नैनीताल लौट रहे थे. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें तीनों लोग घायल हो गए.