ETV Bharat / state

कोटाबाग उपचुनाव में प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटी में कैद, 92 वर्षीय दरपान सिंह बने नजीर

author img

By

Published : Jun 28, 2022, 2:32 PM IST

कोटाबाग जिला पंचायत सदस्य पद पर उपचुनाव संपन्न हो चुका है. वोटिंग के दौरान 92 वर्षीय दरपान सिंह ने नजीर पेश की. दरअसल, बीमार होने के बावजूद दरपान सिंह व्हील चेयर में वोट डालने पहुंचे थे.

darpan singh cast his vote
92 वर्षीय दरपान सिंह

कालाढूंगी: कोटाबाग जिला पंचायत सदस्य पद पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो गयी है. यहां गुलजारपुर बंकी 18 सीट पर बीजेपी से आरती आर्या और कांग्रेस से अनिता आर्या मैदान में उतरी हैं. प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटी में कैद हो गया है. अब 29 जून को इसका परिणाम आएगा.

बता दें कि बीते एक साल पहले आशा आर्या ने जिला पंचायत सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके चलते यह सीट खाली हो गई थी. जिस पर 27 जून को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. इस चुनाव में 22.5 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें 21,314 मतदाताओं में से 4699 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. इनमें 1992 महिला और 2707 पुरुष मतदाता शामिल रहे.

ये भी पढ़ेंः रेखा आर्य को मिला इनाम! CM धामी ने बनाया अपनी विधानसभा वाले जिले का प्रभारी मंत्री

इस उपचुनाव में भले ही मतदान का प्रतिशत ज्यादा न हो, लेकिन वोटिंग को लेकर बुजुर्गों में खासा उत्साह देखने को मिला. यहां 92 वर्षीय दरपान सिंह ने युवाओं के लिए नजीर पेश की. उन्होंने व्हील चेयर में आकर अपना मतदान किया. बता दें कि दरपान सिंह काफी समय से अवस्थ चल रहे हैं, लेकिन मतदान के दिन सुबह से ही वोट डालने को लेकर जिद करने लगे.

कालाढूंगी: कोटाबाग जिला पंचायत सदस्य पद पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो गयी है. यहां गुलजारपुर बंकी 18 सीट पर बीजेपी से आरती आर्या और कांग्रेस से अनिता आर्या मैदान में उतरी हैं. प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटी में कैद हो गया है. अब 29 जून को इसका परिणाम आएगा.

बता दें कि बीते एक साल पहले आशा आर्या ने जिला पंचायत सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके चलते यह सीट खाली हो गई थी. जिस पर 27 जून को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. इस चुनाव में 22.5 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें 21,314 मतदाताओं में से 4699 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. इनमें 1992 महिला और 2707 पुरुष मतदाता शामिल रहे.

ये भी पढ़ेंः रेखा आर्य को मिला इनाम! CM धामी ने बनाया अपनी विधानसभा वाले जिले का प्रभारी मंत्री

इस उपचुनाव में भले ही मतदान का प्रतिशत ज्यादा न हो, लेकिन वोटिंग को लेकर बुजुर्गों में खासा उत्साह देखने को मिला. यहां 92 वर्षीय दरपान सिंह ने युवाओं के लिए नजीर पेश की. उन्होंने व्हील चेयर में आकर अपना मतदान किया. बता दें कि दरपान सिंह काफी समय से अवस्थ चल रहे हैं, लेकिन मतदान के दिन सुबह से ही वोट डालने को लेकर जिद करने लगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.