हल्द्वानी: लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की जरूरत पूरी करने के लिए जिला प्रशासन ने जनपद के 90 लघु उद्योगों को चलाने के लिए परमिशन दे दी है, ताकि लॉकडाउन के संकट में लोगों को आवश्यक वस्तु उपलब्ध हो सके. जिला प्रशासन ने इन सभी यूनिटों को लॉकडाउन के नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की शर्त पर चलाने की अनुमति दी है.
जिला उद्योग महाप्रबंधक विपिन कुमार के अनुसार, लॉकडाउन के चलते जिले में आवश्यक वस्तुओं की उत्पादन को देखते हुए शासन के निर्देश के बाद इन यूनिटों को चलाने की अनुमति दी गई है. साथ ही इन यूनिटों को निर्देशित किया गया है कि उत्पादन के दौरान लॉकडाउन के नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग को पालन किया जाए. यूनिट में कम से कम मजदूरों से काम लिया जाये.
पढ़े: प्रदेश में कोरोना के 80 फीसदी मामले देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिले से, रेड जोन घोषित
विपिन कुमार ने बताया कि इन उद्योगों में आटा, चावल, मसाला, हर्बल औषधि, मेडिकल फार्मा, पैकेजिंग, मिनरल वाटर, पीपीई, अस्पतालों में फर्नीचर उपलब्ध कराने वाली कंपनियां, सैनेटाइजर उत्पादन करने वाली कंपनियों के साथ-साथ कई आवश्यक वस्तु उत्पादन करने वाली यूनिट शामिल है.