रामनगर: नैनीताल जनपद के रामनगर में गुरुवार को एक साथ 90 लोग कोरोना पॉजिटिव निकलने से शहर में हड़कंप मचा हुआ है. नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक ने बताया कि गुरुवार को 640 भेजे गए सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है. इसमें 85 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 5 लोग प्राइवेट लैब से जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
डॉक्टर कौशिक ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए लोगों में 10 आईआरबी बैलपड़ाव के पुलिस के जवान हैं. यह जवान कुंभ मेला हरिद्वार से ड्यूटी कर वापस लौटे थे. इसके साथ ही 15 रेल में आए यात्री जांच के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि सभी को कोविड सेंटर भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
पढे़ं- कोरोना काल में IIP ने किया बड़ा काम, कम लागत में हर अस्पताल को मिल सकेगी भरपूर ऑक्सीजन
पॉजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों को भी चिह्नित कर शीघ्र ही जांच के लिए उनके भी सैंपल लिए जाएंगे.