रामनगर: टेड़ा गांव की एक गौशाला में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग की चपेट में आने से 8 मवेशी जलकर राख हो गये हैं. इस घटना में गौशाला भी पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गई है. आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.
सोमवार शाम ग्राम टेड़ा में दो सगे भाइयों की गौशाला में अज्ञात कारणों की आग लगने से हड़कंप मच गया. गौशाला में बंधे 8 मवेशी आग की चपेट में आ गये. जिससे उनकी मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई. ग्रामीणों ने खुद से आग बुझाने के काफी प्रयास किए, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाए. जिसके बाद घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. आनन-फानन में दमकल के दो वाहन मौके पर पहुंचे. जिसके बाद आग पर काबू पाया.
पढे़ं- पति हुए बीमार तो थामा स्टीयरिंग, उत्तराखंड की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर बनीं रेखा पांडेय
प्रेम सिंह और आनंद सिंह ने बताया गौशाला के समीप खेल रहे बच्चों ने घटना की जानकारी उन्हें दी. पीड़ित प्रेम सिंह ने बताया कि इस अग्निकांड में 8 जानवर की जलकर मौत हो गई है. जिसमें एक भैंस, चार गाय और 3 बछिया शामिल हैं. पीड़ितों ने शासन एवं प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है. मामले में फायर स्टेशन प्रभारी सुशील कुमार ने बताया अग्निकांड के कारणों की जांच की जा रही है. उच्चाधिकारियों को भी अवगत करवा दिया गया है.
पढे़ं- Ground Report: क्या है सरकारी योजनाओं के 'सोशल ऑडिट' की ABCD? जानें कैसे भ्रष्टाचार पर लगी लगाम