रामनगर: वन प्रभाग तराई पश्चिमी की अवैध खनन पर तबातोड़ कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. देर रात भी अवैध उपखनिज ले जाते 3 डंपरों को विभाग ने सीज किया है. एक माह में अवैध खनन में लगे 75 वाहनों को सीज (75 vehicles engaged in illegal mining seized) किया जा चुका है.
रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी में चार्ज लेते ही डीएफओ लगातार अवैध कार्य कर रहे माफियाओं पर नकेल कस रहे हैं. अगर बात पिछले 1 महीने की करें तो तराई पश्चिमी में अवैध उपखनिज परिवहन करते एवं अवैध लकड़ी कटान के साथ पकड़े गए 75 वाहनों को सीज(75 vehicles engaged in illegal mining seized) किया गया है. इसके साथ ही तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले जसपुर क्षेत्र में भी तराई पश्चिमी द्वारा 4 से ज्यादा अवैध चल रही आरा मशीनों को भी सीज किया गया है.
पढे़ं- हरीश रावत ने CM धामी की तारीफ में कही बड़ी बात, सरकार के इस फैसले को सराहा
देर रात भी तराई पश्चिमी को सूचना मिली कि काशीपुर रेंज के अंतर्गत लगातार डंपरों से अवैध उखनिज परिवहन किया जा रहा है. जिस पर कार्रवाई करते हुए तराई पश्चिमी द्वारा तीन डंपरों को सीज किया. वन विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
पढे़ं- मदमहेश्वर घाटी में मिला दिल के आकार वाला ताल, आप देखेंगे तो कहेंगे...अरे वाह !
डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया देर रात हमारे द्वारा काशीपुर रेंज से 3 डंपरों को सीज किया गया है, जिसमें दो 22 टायर एवं एक 12 टायर वाला है. उन्होंने कहा अवैध खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.