रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क में नए जोनों के लिए नेचर गाइडों की भर्ती के लिए 28 अक्टूबर को कॉर्बेट प्रशासन ने अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया था. जिसमें 487 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसका देर शाम प्रशासन द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. जिसमें 7 महिलाओं सहित 64 परीक्षार्थियों का चयन हुआ है.
बता दें कि, कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए पार्क प्रशासन ने यह निर्णय लिया था. कॉर्बेट पार्क में भ्रमण करवाने को लेकर एक सफारी पर नेचर गाइड को 700 रुपये कॉर्बेट प्रशासन द्वारा दिया जाता है. अगर नेचर गाइड भ्रमण पर एक सफारी को लेकर जाएगा तो उसको एक चक्कर का 700 रुपये मिलेगा. वहीं, अगर दो चक्कर होंगे तो यह पैसा चक्करों के हिसाब से बढ़ते चला जाएगा.
बता दें कि देर शाम परीक्षा फल घोषित होने के बाद इन सभी 64 नए नेचर गाइडों की कॉर्बेट प्रशासन ने ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है. जो ट्रेनिंग 14 दिन तक नगर पालिका के ऑडिटोरियम में चलेगी. जिसमें इनको जंगलों के नियमों के बारे में एक्सपर्ट द्वारा सिखाया जाएगा.
पढ़ें: 'पाकिस्तान को अब एफएटीएफ की ब्लैकलिस्ट में डाल देना चाहिए'
नेचर गाइड बनी दीक्षा करगेती ने कहा कि वे बहुत खुश है. उन्होंने कहा कि उनका प्रथम दिन ट्रेनिंग का है, वे काफी एक्साइटेड हैं कि ट्रेनिंग में क्या सिखाया जाता है.