रामनगर: कोरोना वायरस के चलते जहां एक ओर पूरे देश में 17 मई तक लॉकडाउन है. वहीं रमजान का पवित्र महीना भी चल रहा है. सभी रोजेदार कोरोना बीमारी के खात्मे की दुआ कर रहे हैं. गूलरघट्टी की रहने वाली एक 6 साल की मासूम रोजेदार आलिया भी रोजा रखकर कोरोना महामारी को खत्म करने की दुआ मांग रही है.
रामनगर के गूलरघट्टी की रहने वाली 6 साल की आलिया ने भी रोजा रखा है. जब इस बाबत नन्हीं रोजेदार आलिया से पूछा गया तो उन्होंंने कहा कि मैं रोजा रखकर ऊपर वाले से दुआ कर रही हूं कि इस बीमारी को हमारे मुल्क से भगा दे, क्योंकि इससे मेरे पापा और सब लोग बहुत परेशान हैं. आलिया से पूछे जाने पर कि तुम इतनी छोटी हो रोजा क्यों रखा तो मासूम बच्ची ने कहा कि मम्मी-पापा कहते हैं कि बच्चों की दुआ ऊपर वाला सुनता है. इसीलिये मैंने रोजा रखकर बीमारी को खत्म करने की दुआ मांगी है.
पढ़ें- LOCKDOWN 3.0: शराब बिक्री से कुमाऊं मंडल को मिला 3 करोड़ का राजस्व
वहीं आलिया के मम्मी-पापा ने रोजे नहीं रखे हैं. इसके बावजूद नन्हीं आलिया ने लोगों की सलामती के लिए रोजा रखा है. रामनगर क्षेत्रवासी इस नन्हीं मासूम रोजेदार के कायल हो गए हैं.