हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली पुलिस ने छात्रसंघ चुनाव के दौरान अराजकता फैलाने वाले 6 छात्रों को गिरफ्तार किया है. सभी छात्र एनएसयूआई के बताए जा रहे हैं. आरोप है कि एनएसयूआई प्रत्याशी के प्रचार में इस छात्रों ने लालकुआं क्षेत्र में अराजकता फैलाई थी.
लालकुआं कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में छात्रसंघ चुनाव हो रहे थे. लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में कुछ छात्र एनएसयूआई प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार कर रहे थे. इस दौरान दो गुटों के बीच में झड़प हो गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147 /452/ 323/ 504 / के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक सभी छात्र लिंगदोह कमेटी के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. जिसके बाद यह कार्रवाई हुई.