हल्द्वानी: अवैध खनन के खिलाफ हल्द्वानी में वन विभाग की कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में हल्द्वानी के गौला रेंज में वन विभाग की टीम ने 5 वाहनों को जब्त किया. साथ ही दो अवैध खनन भंडारण पर भी कार्रवाई की है. वहीं वन विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक अवैध खनन कारोबारी गौला नदी से लगातार अवैध खनन कर रहे थे. वन विभाग ने कई बार ऐसे मामलों में कार्रवाई की, लेकिन अवैध खनन पर लगाम नहीं लगी. मंगलवार देर रात एक बार भी वन विभाग की टीम ने गौला रेंज में दबिश दी. इस कार्रवाई में 2 पिकअप, दो ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त किए गए. साथ ही दो अवैध भंडारण को भी कब्जे में लिया गया.
मामले में वन क्षेत्राधिकारी गणेश त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई है. वन विभाग द्वारा लगातार अवैध खनन पर कार्रवाई कर जुर्माना भी लगाया जा रहा है. आगे भी खनन माफिया पर शिकंजा कसा जाएगा.