हल्द्वानी: रामपुर से काठगोदाम राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण पिछले कई महीनों से धीमी गति से चल रहा है. देरी का मुख्य कारण निर्माण की जद में आ रहे करीब 400 दुकानों और मकानों को बताया जा रहा है. ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और जिला प्रशासन इनको खाली करने के लिए जल्द ही नोटिस भेजने की कार्रवाई करने जा रहा है.
दरअसल लालकुआं से काठगोदाम तक बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य पिछले 3 सालों से काम चल रहा है, लेकिन काम की धीमी गति के चलते हाईवे का निर्माण समय से नहीं हो पा रहा है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और जिला प्रशासन काम में तेजी लाने के लिए निर्माण की जद में आ रहे करीब 400 दुकान और मकानों पर जल्द जेसीबी चलावाएगा .
यह भी पढ़ें-दिल्ली के पत्रकार हरिद्वार से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब, कमरे में मिले खून के निशान
बता दें कि सड़क चौड़ीकरण करने के लिए जुलाई 2013 में ही इन जमीनों का अधिग्रहण सरकार द्वारा कर लिया गया था . अधिग्रहण के बाद अधिकतर भवन और दुकान स्वामियों ने अपने मुआवजे ले लिए थे जबकि कई के मामले न्यायालय में चल रहे हैं. ऐसे में मुआवजा ले चुके दुकान और भवन स्वामी अपने भवनों को खाली नहीं कर रहे हैं .
यह भी पढ़ें-देवभूमि में 11 और12 दिसंबर को बरसेंगे बदरा, अलर्ट जारी
यही नहीं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भवन स्वामियों को कई बार नोटिस भी दे चुका है लेकिन नोटिस के बावजूद भी भवन खाली नहीं किया जा रहा है .वहीं उपजिलाधिकारी विवेक राय का कहना है कि हाईवे निर्माण में काफी देरी हो चुकी है. ऐसे में जिलाधिकारी के निर्देश के बाद हाईवे निर्माण में तेजी आई है. जिला प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग निर्माण के जद में आने वाले भवनों को जल्द तोड़ने की कार्रवाई करने जा रहा है.