नैनीताल: पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या' को लेकर मचे बवाल के बीच उनके नैनीताल स्थित आवास पर गोली चलाने व आग लगाने के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. इस केस में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर तलाश कर रही है. कुमाऊं आईजी ने सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की बात कही है.
गौर हो, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के सतखोल स्थित आवास पर सोमवार (15 नवंबर) को आगजनी-पथराव और फायरिंग की गई थी. खुर्शीद के घर आगजनी और फायरिंग करने वाले 20 आरोपियों में से 4 को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान नाथुवाखन निवासी चंदन सिंह लुधियाल, मुक्तेश्वर निवासी उमेश मेहता, कृष्ण सिंह बिष्ट और राजकुमार मेहता के रूप में हुई है. सभी लोगों पर आगजनी करने का आरोप है. आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त किया गया 32 बोर का तमंचा भी बरामद किया है.
कुमाऊं आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया है कि पुलिस मामले की गंभीरता से तफ्तीश कर रही है. नामजद लोगों समेत अन्य फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. जल्द ही सभी फरार लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.
गौर हो कि सलमान खुर्शीद के सतखोल स्थित आवास पर सोमवार (15 नवंबर) को आगजनी-पथराव और फायरिंग की गई थी. घटना के बाद से ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में लगी थी. मौके से पुलिस को 7 गोली के खोखे और अन्य सबूत भी मिले थे. जिसके बाद मकान के केयरटेकर की तहरीर के आधार पर भवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 147, 148, 452, 436 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया था. घटना के बाद से ही पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया था.
पढ़ें- फॉरेंसिक टीम ने सलमान खुर्शीद के घर से जुटाए सबूत, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें जुटीं
क्यों मच रहा बवाल? दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी नई पुस्तक 'सनराइज ओवर अयोध्या:नेशनहुड इन अवर टाइम्स' (Sunrise Over Ayodhya: Nationhood in Our Times) में हिंदुत्व पर टिप्पणी की है. किताब में हिंदुत्व की तुलना जिहादी ग्रुप आईएसआईएस और बोको हराम से की गई है. खुर्शीद की किताब में एक चैप्टर 'द सैफ्रन स्काई' को लेकर बवाल मचा हुआ है.
सलमान खुर्शीद के घर आगजनी और तोड़फोड़: हिंदू संगठनों ने 15 नवंबर को पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के घर पत्थरबाजी और आगजनी की थी. बताया जा रहा है कि उपद्रवियों के हाथ में बीजेपी का झंडा था और वो सांप्रदायिक नारे लगा रहे थे. वहीं, घटना के बाद मौके पर मुक्तेश्वर थाना पुलिस पहुंची थी. मुक्तेश्वर के ट्यूडा में सलमान खुर्शीद का घर है.
पढ़ें- 'सनराइज ओवर अयोध्या' किताब को लेकर विवाद में सलमान खुर्शीद, घर पर पत्थरबाजी-आगजनी
केयरटेकर के परिवार से भी हुई मारपीट: केयरटेकर ने ईटीवी भारत को बताया कि प्रदर्शन के नाम पर कई लोग घर में घुसे और उनके परिवारजनों के साथ मारपीट की. साथ ही परिवार के सभी लोगों को जान से मारने की धमकी दी और घर पर फायरिंग भी की है. इस घटना के बाद केयरटेकर और उसका परिवार काफी डरा हुआ है.
फेसबुक पर घटना की तस्वीरें शेयर करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा था कि, क्या मैं अभी भी गलत हूं? क्या ये हिंदुत्व हो सकता है? सलमान खुर्शीद ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि अब ऐसी बहस की जा रही है. उन्होंने लिखा, 'शर्म बहुत अप्रभावी शब्द है. इसके अलावा मुझे अब भी उम्मीद है कि यदि अधिक नहीं तो कम से कम हम एक दिन एक साथ तर्क कर सकते हैं और असहमत होने पर सहमत हो सकते हैं.'