देहरादून: थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत त्यागी रोड निवासी एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक कई दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था.
बता दें कि त्यागी रोड निवासी अंकित भट्ट (34 वर्षीय) अपने कमरे में फांसी पर लटकता हुआ मिला. वहीं, अंकित भट्ट को एम्बुलेंस से दून अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़े-देहरादून: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद बुधवार को बंद रहेंगे 12वीं तक के सभी स्कूल
थाना कोतवाली प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि अंकित ने 2008 में बीटेक किया था. 4 साल पुणे में नौकरी करने के बाद उसने नौकरी छोड़ दी. अंकित तब से मानसिक तनाव में रहता था और घर से कम ही बाहर निकलता था. इनदिनों वह शेयर बाजार में काम करता था.