हल्द्वानी: भारतीय जनता पार्टी की ओर से देशभर में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के मकसद से सुषमा स्वराज पुरस्कार दिए जा रहे हैं. पार्टी की महिला विंग की ओर से 15 मार्च तक महिला दिवस मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में देशभर में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय व विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महिलाओं को स्व0 सुषमा स्वराज पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है. हल्द्वानी में भी भाजपा महिला मोर्चा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली 30 महिलाओं को पुरस्कार से सम्मानित किया.
पुरस्कृत होने वालों में सामाजिक, शिक्षा और खेल के क्षेत्र में जिले का नाम रोशन करने वाली महिलाएं शामिल हैं. कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव रेखा कुमारी ने शिरकत की. इस दौरान जिले की सैकड़ों महिला कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं. महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव रेखा कुमारी ने सभी महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. महिलाओं को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र दिया गया.
पढ़ें- Sushma Swaraj Award: विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 30 महिलाएं सम्मानित, भाजपा महिला मोर्चा की पहल
इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र और समाज में उत्कृष्ट काम करने वाली महिलाओं को सुषमा स्वराज पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, ताकि उनको प्रेरणा के साथ ही प्रोत्साहन भी मिल सके. रेखा कुमारी ने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए देश में कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं. खेल से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं को बराबरी का दर्जा मिल सके इसलिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. नौकरियों में महिलाओं को 30% का आरक्षण हो या फिर महिला उत्थान में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने हों, भाजपा सरकार लगातार यह काम करती आ रही है.
गौर हो कि भाजपा सरकार महिला दिवस सप्ताहिक पखवाड़े के तहत महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और सामाजिक क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महिलाओं का सुषमा स्वराज सम्मान दे रही है. हल्द्वानी से पहले रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में भी ऐसा ही कार्यक्रम किया गया था.