हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मंगलवार को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे 24 मरीजों की मौत हुई है. जबकि 443 मरीज अभी भी भर्ती हैं.
पढ़ें: कोरोना के इलाज में काम आने वाली इन जरूरी दवाओं की बाजार में शुरू हुई किल्लत
सुशीला तिवारी अस्पताल के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि वर्तमान समय में अस्पताल में 443 संक्रमित मरीज भर्ती हैं. इसमें 160 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि 62 मरीजों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की टीम लगातार संक्रमित मरीजों के इलाज में जुटी हुई हैं. रोजाना बड़ी संख्या में मरीज ठीक हो कर घर को वापस भी लौट रहे हैं.