ETV Bharat / state

हल्द्वानी में रोजगार मेले का आयोजन, 2000 युवाओं ने करवाया रजिस्ट्रेशन

हल्द्वानी में आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस रोजगार मेले में 500 से अधिक बेरोजगारों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया. रोजगार मेले में 2000 युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया.

Etv Bharat
हल्द्वानी में रोजगार मेले का आयोजन
author img

By

Published : May 29, 2023, 5:31 PM IST

हल्द्वानी: एमबी इंटर कॉलेज प्रांगण में आज विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया गया. मेले का शुभारंभ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया. इस दौरान रोजगार मेले में सिडकुल के साथ-साथ देश की कई कंपनियों ने प्रतिभाग किया. सुबह से ही भारी संख्या में बेरोजगार पंजीकरण करने के लिए पहुंचे.

उत्तराखंड सेवायोजन विभाग द्वारा आयोजित विशाल मेले में करीब 2000 युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया . जहां विभिन्न कंपनियों ने 500 अधिक पदों के लिए साक्षात्कार शुरू किया. इस मौके पर जिला प्रशासन व सेवायोजन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा सरकार जहां एक ओर सरकारी भर्तियों में तेजी लाकर युवाओं को रोजगार दे रही है तो वहीं निजी क्षेत्रों में भी तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले युवाओं को रोजगार के पूरे अवसर प्रदान किए जा रहे हैं. उन्होंने सभी कंपनियों से आह्वान किया कि वह ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएं. जिससे कोई भी युवा बेरोजगार न रहे.

पढे़ं- Uniform Civil Code in Uttarakhand: विरोध और विवादों के बीच अंतिम चरण में यूसीसी का काम, जल्द होगा लागू

गौरतलब है कि रोजगार मेले में देश की कई नामी-गिरामी कंपनियों के साथ-साथ सिडकुल की विभिन्न कंपनियों द्वारा स्थाई रोजगार के लिए लगभग 500 से अधिक पदों पर नियुक्तियां दिए जाने के लिए रोजगार मेले में साक्षात्कार शुरू किए. सेवायोजन निदेशक हरबीर सिंह ने कहा प्रदेश के कई कंपनियों के साथ-साथ सिडकुल की 16 कंपनियों द्वारा सैकड़ों युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है. सेवायोजन विभाग भी रोजगार मेले में लगातार साक्षात्कार से लेकर पंजीकरण की मॉनिटरिंग कर रहा है. उन्होंने कहा युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिले इसके लिए कंपनियों से लगातार सामंजस्य बनाकर किस जगह जगह एक बार मिले लगाने का कार्यक्रम चल रहा है. रोजगार मेले में हल्द्वानी के साथ-साथ पर्वतीय क्षेत्रों से भारी संख्या में पढ़े-लिखे युवा रोजगार के लिए पहुंचे हुए थे.

हल्द्वानी: एमबी इंटर कॉलेज प्रांगण में आज विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया गया. मेले का शुभारंभ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया. इस दौरान रोजगार मेले में सिडकुल के साथ-साथ देश की कई कंपनियों ने प्रतिभाग किया. सुबह से ही भारी संख्या में बेरोजगार पंजीकरण करने के लिए पहुंचे.

उत्तराखंड सेवायोजन विभाग द्वारा आयोजित विशाल मेले में करीब 2000 युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया . जहां विभिन्न कंपनियों ने 500 अधिक पदों के लिए साक्षात्कार शुरू किया. इस मौके पर जिला प्रशासन व सेवायोजन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा सरकार जहां एक ओर सरकारी भर्तियों में तेजी लाकर युवाओं को रोजगार दे रही है तो वहीं निजी क्षेत्रों में भी तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले युवाओं को रोजगार के पूरे अवसर प्रदान किए जा रहे हैं. उन्होंने सभी कंपनियों से आह्वान किया कि वह ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएं. जिससे कोई भी युवा बेरोजगार न रहे.

पढे़ं- Uniform Civil Code in Uttarakhand: विरोध और विवादों के बीच अंतिम चरण में यूसीसी का काम, जल्द होगा लागू

गौरतलब है कि रोजगार मेले में देश की कई नामी-गिरामी कंपनियों के साथ-साथ सिडकुल की विभिन्न कंपनियों द्वारा स्थाई रोजगार के लिए लगभग 500 से अधिक पदों पर नियुक्तियां दिए जाने के लिए रोजगार मेले में साक्षात्कार शुरू किए. सेवायोजन निदेशक हरबीर सिंह ने कहा प्रदेश के कई कंपनियों के साथ-साथ सिडकुल की 16 कंपनियों द्वारा सैकड़ों युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है. सेवायोजन विभाग भी रोजगार मेले में लगातार साक्षात्कार से लेकर पंजीकरण की मॉनिटरिंग कर रहा है. उन्होंने कहा युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिले इसके लिए कंपनियों से लगातार सामंजस्य बनाकर किस जगह जगह एक बार मिले लगाने का कार्यक्रम चल रहा है. रोजगार मेले में हल्द्वानी के साथ-साथ पर्वतीय क्षेत्रों से भारी संख्या में पढ़े-लिखे युवा रोजगार के लिए पहुंचे हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.