रामनगर: गणतंत्र दिवस के अवसर पर विगत वर्षों की तरह इस बार भी रामनगर के एमपी इंटर कॉलेज में 20-20 सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला ने किया. वहीं इस तरह का आयोजन गणतंत्र दिवस पर पिछले 20 सालों से होता आ रहा है.
रामनगर के एमपी इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विगत वर्षों की तरह इस बार भी 20-20 सद्भावना क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. जिसमें मीडिया व डॉक्टर इलेवन के छात्र इस 20-20 सदभावना क्रिकेट मैच में प्रतिभाग करते हैं. इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार विनोद पपने ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य ये है कि हमारा लोगों के साथ सामंजस्य बना रहे. इसलिए इसका आयोजन लंबे समय से हो रहा है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार: यूथ कांग्रेस ने बनाया बेरोजगारी रजिस्टर, मिस्ड कॉल से करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
उन्होंने कहा कि हमेशा व्यस्त में मैच के माध्यम से आम लोगों के साथ जुड़ने का मौका मिलता है. साथ ही भाई चारा बढ़ाने के लिए इस तरह के आयोजन हमेशा होने चाहिए.